चंदौली : बुधवार को श्रमजीवी एक्सप्रेस में एक सेना के जवान और एक टीटीई के बीच हाथापाई हो गई. इस दौरान टीटीई के हाथ में गंभीर चोट आई. ट्रेन जब दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची तो सेना के जवान को हिरासत में ले लिया गया और घायल टीटीई को मंडल लोको अस्पताल भेज दिया गया.
टीटीई और सेना के जवान के बीच विवाद
- श्रमजीवी एक्सप्रेस में एक सेना के जवान और टीटीई के बीच हुई हाथापाई.
- पंजाब प्रांत के भटिंडा में तैनात था सेना का जवान.
- जवान का नाम रंजीत है.
- रंजीत को हिरासत में ले लिया गया है.
बक्सर रेलवे स्टेशन पर अन्य वर्दीधारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक आने के लिए ट्रेन में चढ़ा और मेरी सीट पर आकर बैठ गया. टिकट जांचते वक्त टीटीई अन्य वर्दीधारी से बदतमीजी करने लगे, जिस पर मैंने विरोध किया तो वह मुझसे उलझ गए और धक्का देने लगे. इसके बाद पांच-छह टीटीई आए और मुझे केबिन में ले गए और गाली देने लगे.
-रंजीत, सेना का जवान
आईडी कार्ड मांगने पर सेना का जवान मुझ पर भड़क गया और मेरे हाथ में चाकू मार दिया.
-एससी कुशवाहा, टीटीईश्रमजीवी एक्सप्रेस में टीटीई और सेना के जवान के बीच झगड़ा हुआ है. टीटीई को चोट आई है, जिसका उपचार चल रहा है. जांच कर मामले की कार्रवाई की जाएगी.
राजेश कुमार, अतिरिक्त प्रभारी, जीआरपी