ETV Bharat / state

चलती ट्रेन में सेना के जवान और टीटीई के बीच हुई मारपीट - chandauli news

श्रमजीवी एक्सप्रेस में एक सेना के जवान और टीटीई के बीच विवाद हो गया. दोनोें पक्षों से अलग-अलग बयान के बाद मामला पेचीदा हो गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

सेना के जवान और टीटीई के बीच हुआ झगड़ा.
author img

By

Published : May 8, 2019, 9:24 PM IST

चंदौली : बुधवार को श्रमजीवी एक्सप्रेस में एक सेना के जवान और एक टीटीई के बीच हाथापाई हो गई. इस दौरान टीटीई के हाथ में गंभीर चोट आई. ट्रेन जब दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची तो सेना के जवान को हिरासत में ले लिया गया और घायल टीटीई को मंडल लोको अस्पताल भेज दिया गया.

सेना के जवान और टीटीई के बीच हुआ झगड़ा.

टीटीई और सेना के जवान के बीच विवाद

  • श्रमजीवी एक्सप्रेस में एक सेना के जवान और टीटीई के बीच हुई हाथापाई.
  • पंजाब प्रांत के भटिंडा में तैनात था सेना का जवान.
  • जवान का नाम रंजीत है.
  • रंजीत को हिरासत में ले लिया गया है.

बक्सर रेलवे स्टेशन पर अन्य वर्दीधारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक आने के लिए ट्रेन में चढ़ा और मेरी सीट पर आकर बैठ गया. टिकट जांचते वक्त टीटीई अन्य वर्दीधारी से बदतमीजी करने लगे, जिस पर मैंने विरोध किया तो वह मुझसे उलझ गए और धक्का देने लगे. इसके बाद पांच-छह टीटीई आए और मुझे केबिन में ले गए और गाली देने लगे.

-रंजीत, सेना का जवान

आईडी कार्ड मांगने पर सेना का जवान मुझ पर भड़क गया और मेरे हाथ में चाकू मार दिया.
-एससी कुशवाहा, टीटीई

श्रमजीवी एक्सप्रेस में टीटीई और सेना के जवान के बीच झगड़ा हुआ है. टीटीई को चोट आई है, जिसका उपचार चल रहा है. जांच कर मामले की कार्रवाई की जाएगी.
राजेश कुमार, अतिरिक्त प्रभारी, जीआरपी

चंदौली : बुधवार को श्रमजीवी एक्सप्रेस में एक सेना के जवान और एक टीटीई के बीच हाथापाई हो गई. इस दौरान टीटीई के हाथ में गंभीर चोट आई. ट्रेन जब दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची तो सेना के जवान को हिरासत में ले लिया गया और घायल टीटीई को मंडल लोको अस्पताल भेज दिया गया.

सेना के जवान और टीटीई के बीच हुआ झगड़ा.

टीटीई और सेना के जवान के बीच विवाद

  • श्रमजीवी एक्सप्रेस में एक सेना के जवान और टीटीई के बीच हुई हाथापाई.
  • पंजाब प्रांत के भटिंडा में तैनात था सेना का जवान.
  • जवान का नाम रंजीत है.
  • रंजीत को हिरासत में ले लिया गया है.

बक्सर रेलवे स्टेशन पर अन्य वर्दीधारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक आने के लिए ट्रेन में चढ़ा और मेरी सीट पर आकर बैठ गया. टिकट जांचते वक्त टीटीई अन्य वर्दीधारी से बदतमीजी करने लगे, जिस पर मैंने विरोध किया तो वह मुझसे उलझ गए और धक्का देने लगे. इसके बाद पांच-छह टीटीई आए और मुझे केबिन में ले गए और गाली देने लगे.

-रंजीत, सेना का जवान

आईडी कार्ड मांगने पर सेना का जवान मुझ पर भड़क गया और मेरे हाथ में चाकू मार दिया.
-एससी कुशवाहा, टीटीई

श्रमजीवी एक्सप्रेस में टीटीई और सेना के जवान के बीच झगड़ा हुआ है. टीटीई को चोट आई है, जिसका उपचार चल रहा है. जांच कर मामले की कार्रवाई की जाएगी.
राजेश कुमार, अतिरिक्त प्रभारी, जीआरपी

Intro:श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को सेना जवान और टीटीई के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि चलती ट्रेन में दोनो के बीच हाथापाई हो गयी. इस दौरान टीटीई के एक हाथ में गंभीर चोट आ गयी. ट्रेन के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचने के बाद मौके पर मौजूद जीआरपी ने जहां सेना जवान को हिरासत में ले लिया वहीं घायल टीटीई को उपचार के लिए मंडल लोको अस्पताल भेज दिया. जीआरपी मामले की जांच में जुट गई है.


Body:दरअसल पंजाब प्रांत के भटिंडा में तैनात सेना जवान रंजीत श्रमजीवी एक्सप्रेस के एस 5 कोच के बर्थ संख्या 41 पर डुमराव से दिल्ली तक का सफर कर रहा था. बक्सर रेलवे स्टेशन पर अन्य वर्दीधारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक आने के लिए ट्रेन में चढ़ा और इसकी सीट पर आकर बैठ गया. इस दौरान टीटीई एससी कुशवाहा कोच में आये और टिकट की जांच करने लगे . सेना जवान ने बताया की उनकी सीट पर बैठे वर्दीधारी से किसी बात को लेकर टीटीई का विवाद हो गया .वह उनसे बदतमीजी करने लगे जिसपर उसने टीटीई का विरोध किया तो वह उससे ही उलझ गए और उसे धक्का देने लगे. इस दौरान उससे भी उनको धक्का लगा और वह गिर पड़े जिससे उनके हाथ में चोट लग गयी. सेना जवान का आरोप रहा कि घटना के बाद अन्य टीटीई ने मिलकर उसे एसी कोच के केबिन में ले गए और गालियाँ देते हुए मारपीट भी की. वही टीटीई का आरोप रहा कि बिना टिकट यात्रा कर रहे व्यक्ति जब उसने टिकट की मांग की तो उसने खुद को स्टाफ बताया . जिसपर उन्होंने उससे आईडी कार्ड मांग की तो सीट पर बैठा युवक भड़क गया और विवाद करने लगा. बताया की इस दौरान उसने छोटा सा चाकू निकाला और उसके हाथ पर मार दिया. इसके बाद टीटीई ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी. ट्रेन के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचते ही जीआरपी के जवानों ने सेना जवान को हिरासत में ले लिया और टीटीई का प्लेटफार्म पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे मंडल लोको अस्पताल भेज दिया.

बाइट - रंजीत , सेना जवान
बाइट- एससी कुशवाहा, टीटीई
बाइट- राजेश कुमार, अतिरिक्त प्रभारी , जीआरपी




कमलजीत सिंह
चन्दौली
07386915474



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.