चंदौलीः चकिया कचहरी परिसर में बुधवार दोपहर अफरा-तफरी मच गई. जब कोर्ट मैरिज करने गए एक जोड़े के परिजनों ने बवाल कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जोड़े को पकड़कर कोतवाली ले आई. कोतवाली में घंटों मान मनौव्वल के बाद भी युवती नहीं मानी. इसके बाद पुलिस ने युवक के साथ लड़की को भेज दिया.
दरअसल, बबुरी थाना क्षेत्र के चनहटा गांव निवासी रामजन्म राजभर का पुत्र संवरु का पड़ोस के रामाश्रय पासवान की लड़की अंकिता के साथ पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बुधवार की सुबह सुनियोजित तरीके से प्रेमी युगल चकिया पहुंचे. यहां काली मंदिर में संवरु अंकिता की मांग में सिंदूर भर दिया. इसके बाद दोनों पास ही के कोर्ट परिसर पहुंच गए और कोर्ट मैरिज करने की तैयारी में जुट गए.
पढ़ेंः मैनपुरी: तीन सगी बहनें घर से लापता, नहीं लगा अभी कोई सुराग
कोर्ट मैरिज की तैयारी के बीच दोनों के परिजन कोर्ट पहुंच गए. आपस में कहासुनी के बाद हाथापाई करने लगे. मामला बिगड़ता देख अधिवक्ताओं ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई. जहां कोतवाल ने युवक और युवती का बयान दर्ज करने के बाद लड़की को उसके ससुराल पक्ष के लोगों के सुपुर्द कर दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप