चन्दौली: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन है. ऐसे में बाहर से आए लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है, लेकिन सेंटर की पोल तब खुल गई. जब दीनदयाल स्थित बने शेल्टर होम में ठहरे तीन बुजुर्ग चकमा देकर रविवार की दोपहर फरार हो गए. वहीं बुजुर्गों के भागने की सूचना मिलते ही नगर पालिका अधिकारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि थोड़ी देर बाद ही पालिका कर्मियों ने सभी को रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ लिया और वापस शेल्टर होम ले गए.
इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1843, ठीक हुए 289 मरीज
तीन लोगों के भागने की सूचना मिलते ही नगर पालिका के अधिकरियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद पालिका कर्मी बुजुर्गों को ढूंढने निकल पड़े. इस दौरान तीनों बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के समीप घूमते मिले. पालिका कर्मियों ने तीनों पकड़ लिया और कूड़ा गाड़ी में बैठकर शेल्टर होम ले गए.
बुजुर्गों ने अच्छा खाना नहीं मिलने का लगाया आरोप
इस दौरान बुजुर्गों ने शेल्टर होम में अच्छा खाना नहीं मिलने का आरोप लागया. उन्होंने बताया की आधा पेट खाना खाकर पानी पी वहां रह रहे हैं. तीनों बुजुर्ग 25 मार्च को शेल्टर होम में लाये गए थे.