ETV Bharat / state

नशेड़ी पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला

यूपी के चंदौली में एक पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक पति शराब के नशे में धुत था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

पति ने की पत्नी की हत्या
पति ने की पत्नी की हत्या
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 1:08 PM IST

चन्दौली: जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत सराय छोटू गांव में रविवार की शाम पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच बात बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई. सूचना के बाद पहुंचे परिजन महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि नशेड़ी पति ने पत्नी की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मुगलसराय कोतवाली
मुगलसराय कोतवाली
जानें पूरी घटना
जानकारी के अनुसार बनारस के चौबेपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली अन्नू यादव की शादी दो साल पहले मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सराय छोटू गांव निवासी अनीश यादव से हुई थी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की देर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. इसकी सूचना अन्नू के परिजनों को भी मिली. वहीं सूचना पर मायके वालों की तरफ से भतीजा बब्लू अन्नू के ससुराल पहुंचा, जहां अन्नू जमीन पर घायल पड़ी थी. आनन-फानन में घायल अन्नू को परिजन उपचार के लिए राजकीय महिला चिकित्सालय ले गए. यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतका के परिजनों ने नशेड़ी पति पर हत्या का आरोप लगाया है.


सीओ सदर ने दी जानकारी
इस संबंध में सीओ सदर कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर आरोपी पति व मृतका के सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

चन्दौली: जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत सराय छोटू गांव में रविवार की शाम पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच बात बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई. सूचना के बाद पहुंचे परिजन महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि नशेड़ी पति ने पत्नी की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मुगलसराय कोतवाली
मुगलसराय कोतवाली
जानें पूरी घटना
जानकारी के अनुसार बनारस के चौबेपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली अन्नू यादव की शादी दो साल पहले मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सराय छोटू गांव निवासी अनीश यादव से हुई थी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की देर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. इसकी सूचना अन्नू के परिजनों को भी मिली. वहीं सूचना पर मायके वालों की तरफ से भतीजा बब्लू अन्नू के ससुराल पहुंचा, जहां अन्नू जमीन पर घायल पड़ी थी. आनन-फानन में घायल अन्नू को परिजन उपचार के लिए राजकीय महिला चिकित्सालय ले गए. यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतका के परिजनों ने नशेड़ी पति पर हत्या का आरोप लगाया है.


सीओ सदर ने दी जानकारी
इस संबंध में सीओ सदर कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर आरोपी पति व मृतका के सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.