ETV Bharat / state

चंदौली: 21 डॉक्टरों की सेवा समाप्त की संस्तुति - chandauli news

उत्तर प्रदेश के चंदौली में स्वास्थ्य महकमे का बुरा हाल है, इसका जीता जागता उदाहरण उस वक्त सामने आया, जब शासन ने 21 डॉक्टरों की सेवा समाप्ति की संस्तुति शासन को भेजी.

चंदौली में 21 डॉक्टरों की सेवा समाप्त की संस्तुति.
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 11:36 AM IST

चंदौली: इंस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट के रूप चयनित किये जाने के बावजूद जिले में स्वास्थ्य महकमे का बुरा हाल है. खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए जिले भर के तमाम अस्पतालों में तैनात डॉक्टर ही जिम्मेदार हैं. इनमें तैनात अधिकांश चिकित्सक समय से ड्यूटी नहीं जाते है, जाते भी हैं तो हाजिरी लगाकर निकल लेते है, लेकिन 21 डॉक्टर ऐसे है, जो सालों से गायब हैं. तमाम खोजबीन के बाद विभाग ने ऐसे लोगों की सेवा समाप्ति के बाबत शासन को पत्र लिखा है.

चंदौली में 21 डॉक्टरों की सेवा समाप्त की संस्तुति.
  • सीएम योगी की आदेश का स्वास्थ्य विभाग पर दिखा असर.
  • डॉक्टरों के लगातार अनुपस्थिति की शिकायत के बाद कार्रवाई की संस्तुति.
  • 21 डॉक्टरों की सेवा समाप्ति की संस्तुति.
  • तैनाती की जगह ड्यूटी के बजाय चल रहे थे लापता.
  • कई डॉक्टर पीजी करने के नाम पर सालों से हैं लापता, कई निजी प्रैक्टिस में रहते हैं मशगूल.
  • विभागीय जांच में शिकायत सही मिली.
  • हर महीने जांच में 15 - 20 डॉक्टर मिलते हैं अनुपस्थित.
  • सभी की भेजी जाती है शासन को रिपोर्ट.
  • दूरदराज के अस्पतालों में तैनात डॉक्टर रहते हैं ज्यादा अनुपस्थित.
  • नौगढ़, अमड़ा, बरहनी, कमालपुर, शहाबगंज, सकलडीहा चहनियां, धानापुर अन्य अस्पतालों में डॉक्टर रहते हैं अनुपस्थित.

सीएम योगी के आदेश के बाद जिले के लापरवाह और मनमाने डॉक्टरों पर विभाग की टेढ़ी नजर है. विभाग ने ड्यूटी से लापता रहने वाले 21 डॉक्टरों की शासन से सेवा समाप्ति के लिए संस्तुति भेजी है. आगे भी यह प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी और दोषी पाए जाने पर शासन को अवगत कराया जाएगा.

चंदौली: इंस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट के रूप चयनित किये जाने के बावजूद जिले में स्वास्थ्य महकमे का बुरा हाल है. खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए जिले भर के तमाम अस्पतालों में तैनात डॉक्टर ही जिम्मेदार हैं. इनमें तैनात अधिकांश चिकित्सक समय से ड्यूटी नहीं जाते है, जाते भी हैं तो हाजिरी लगाकर निकल लेते है, लेकिन 21 डॉक्टर ऐसे है, जो सालों से गायब हैं. तमाम खोजबीन के बाद विभाग ने ऐसे लोगों की सेवा समाप्ति के बाबत शासन को पत्र लिखा है.

चंदौली में 21 डॉक्टरों की सेवा समाप्त की संस्तुति.
  • सीएम योगी की आदेश का स्वास्थ्य विभाग पर दिखा असर.
  • डॉक्टरों के लगातार अनुपस्थिति की शिकायत के बाद कार्रवाई की संस्तुति.
  • 21 डॉक्टरों की सेवा समाप्ति की संस्तुति.
  • तैनाती की जगह ड्यूटी के बजाय चल रहे थे लापता.
  • कई डॉक्टर पीजी करने के नाम पर सालों से हैं लापता, कई निजी प्रैक्टिस में रहते हैं मशगूल.
  • विभागीय जांच में शिकायत सही मिली.
  • हर महीने जांच में 15 - 20 डॉक्टर मिलते हैं अनुपस्थित.
  • सभी की भेजी जाती है शासन को रिपोर्ट.
  • दूरदराज के अस्पतालों में तैनात डॉक्टर रहते हैं ज्यादा अनुपस्थित.
  • नौगढ़, अमड़ा, बरहनी, कमालपुर, शहाबगंज, सकलडीहा चहनियां, धानापुर अन्य अस्पतालों में डॉक्टर रहते हैं अनुपस्थित.

सीएम योगी के आदेश के बाद जिले के लापरवाह और मनमाने डॉक्टरों पर विभाग की टेढ़ी नजर है. विभाग ने ड्यूटी से लापता रहने वाले 21 डॉक्टरों की शासन से सेवा समाप्ति के लिए संस्तुति भेजी है. आगे भी यह प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी और दोषी पाए जाने पर शासन को अवगत कराया जाएगा.

Intro:चंदौली - इस्पेरेसनल डिस्ट्रिक्ट के रूप चयनित किये जाने के बावजूद जिले में स्वास्थ्य महकमे का बुरा हाल है. खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए जिले भर के तमाम अस्पतालों में तैनात डॉक्टर ही जिम्मेदार है. इनमें तैनात अधिकांश चिकित्सक समय से ड्यूटी नहीं जाते है. जाते भी है तो हाजिरी लगाकर निकल लेते है. लेकिन 21 डॉक्टर ऐसे है. जो सालों से गायब है. तमाम खोजबीन के बाद विभाग ने ऐसे लोगों की सेवा समाप्ति के बाबत शासन को पत्र लिखा है.


Body:सीएम योगी की आदेश का स्वास्थ्य विभाग पर दिखा असर

डॉक्टरों के लगातार अनुपस्थिति की शिकायत के बाद कार्रवाई की संस्तुति

21 डॉक्टरों की सेवा समाप्ति की संस्तुति

तैनाती की जगह ड्यूटी के बजाय चल रहे थे लापता

कई डॉक्टर पीजी करने के नाम पर सालों से है लापता

कई डॉक्टर निजी प्रैक्टिस में रहते है मशगूल

विभागीय जांच में शिकायत सही मिली

हर महीने जांच में 15 - 20 डॉक्टरों मिलते है अनुपस्थित

सभी की भेजी जाती है शासन को रिपोर्ट

दूरदराज के अस्पतालों में तैनात डॉक्टर रहते है ज्यादा अनुपस्थित

नौगढ़, अमड़ा, बरहनी, कमालपुर, शहाबगंज, सकलडीहा चहनियां, धानापुर व अन्य अस्पतालों में डॉक्टर रहते है अनुपस्थित

बाइट - डॉ डी के सिंह (प्रभारी सीएमओ)






Conclusion:सीएम योगी के आदेश के बाद जिले के लापरवाह और मनमाने डॉक्टरों पर विभाग की टेढ़ी नजर है. विभाग ने ड्यूटी से लापता रहने वाले 21 डॉक्टरों की शासन से सेवा समाप्ति के लिए संस्तुति भेजी है. आगे भी यह प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी और दोषी पाए जाने पर शासन को अवगत कराया जाएगा.

कमलेश गिरी
ईटीवी
चंदौली
9452845730


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.