ETV Bharat / state

चंदौली: DM ने की मासिक समीक्षा बैठक, लापरवाह अफसरों की लगाई फटकार - chandauli news

चंदौली स्थित विकास भवन में डीएम नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक की परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

बैठक करते अधिकारी.
बैठक करते अधिकारी.
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 12:10 PM IST

चंदौली: डीएम नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक की परियोजनाओं एवं विभिन्न विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन में की गई. डीएम ने समस्त संबंधित विभाग व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश किया कि निर्माणधीन परियोजनाओं में तेजी के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण व समय-सीमा की भी ख्याल रखा जाए. कार्य के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन व सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाए. इस दौरान डीएम ने कई विभागों के अधिकारियों को धीमी कार्य प्रगति पर जमकर लताड़ लगाई.

आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण शीघ्र कराएं

बैठक में डीएम ने आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण सभी गतिरोधों को दूर कर शीघ्रतापूर्वक पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए. साथ ही रूके कार्यों का टेन्डर प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए निर्माण कार्यों को अविलम्ब शुरू कराए जाने के निर्देश दिये. जिले को कुपोषण मुक्त बनाने को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि लाल श्रेणी के बच्चों को कुपोषण मुक्त करने हेतु लगातार प्रभावी कार्रवाई की जाए.

जननी सुरक्षा योजना का भुगतान समय से हो

मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना का भुगतान लंबित मामले न रहें. भुगतान की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करा ली जाए. साथ ही हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर का निर्माण समय से करा लिये जाने के निर्देश संबंधित निर्माण एजेंसियों को दिए. मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना के तहत सम्पर्क मार्गों के अवशेष सड़कों के निर्माण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी को दिए.

सेतु निगम अधिकारी को लगाई फटकार

केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के ड्रीम प्रोजेक्ट चन्दौली मझवार ओवरब्रीज के निर्माण, रिटर्निंग वाल, सड़क स्लोप व अन्य निर्माण कार्यों में अपेक्षित तेजी लाए जाने के लिए सेतु निगम को निर्देशित किया गया. डीएम ने सेतु निगम के अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि ओवरब्रीज का निर्माण कार्य अत्यन्त धीमा चल रहा है, जिससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में आगे से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पेयजल योजनाओं को तेजी से पूरा कराएं

सीएनडीएस अभियंता को महामाया पॉलिटेक्निक कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य में सुधार के साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. समीक्षा बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि सदर तहसील के सबसे बड़े ग्राम सभा सतपोखरी में पेयजल योजना का कार्य सितम्बर तक तथा जरहर पाइप पेयजल योजना का कार्य दिसम्बर तक पूरा करा लिया जाएगा. डीएम ने अन्य पाइप पेयजल योजनाओं को भी तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए.

निर्माण एजेंसियां कार्यों में गुणवत्ता की विशेष ध्यान रखें

डीएम ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को निदेर्शित करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण मानक के अनुरूप जल्द पूर्ण कराएं. साथ ही आवास विकास परिषद द्वारा अग्निशमन केन्द्र, सकलड़ीहा के रैथा में निर्माणधीन कार्यों सहित अन्य सभी निर्माण एजेंसियां निर्माण कार्यों में समय सीमा के साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें.

चंदौली: डीएम नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक की परियोजनाओं एवं विभिन्न विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन में की गई. डीएम ने समस्त संबंधित विभाग व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश किया कि निर्माणधीन परियोजनाओं में तेजी के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण व समय-सीमा की भी ख्याल रखा जाए. कार्य के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन व सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाए. इस दौरान डीएम ने कई विभागों के अधिकारियों को धीमी कार्य प्रगति पर जमकर लताड़ लगाई.

आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण शीघ्र कराएं

बैठक में डीएम ने आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण सभी गतिरोधों को दूर कर शीघ्रतापूर्वक पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए. साथ ही रूके कार्यों का टेन्डर प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए निर्माण कार्यों को अविलम्ब शुरू कराए जाने के निर्देश दिये. जिले को कुपोषण मुक्त बनाने को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि लाल श्रेणी के बच्चों को कुपोषण मुक्त करने हेतु लगातार प्रभावी कार्रवाई की जाए.

जननी सुरक्षा योजना का भुगतान समय से हो

मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना का भुगतान लंबित मामले न रहें. भुगतान की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करा ली जाए. साथ ही हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर का निर्माण समय से करा लिये जाने के निर्देश संबंधित निर्माण एजेंसियों को दिए. मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना के तहत सम्पर्क मार्गों के अवशेष सड़कों के निर्माण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी को दिए.

सेतु निगम अधिकारी को लगाई फटकार

केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के ड्रीम प्रोजेक्ट चन्दौली मझवार ओवरब्रीज के निर्माण, रिटर्निंग वाल, सड़क स्लोप व अन्य निर्माण कार्यों में अपेक्षित तेजी लाए जाने के लिए सेतु निगम को निर्देशित किया गया. डीएम ने सेतु निगम के अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि ओवरब्रीज का निर्माण कार्य अत्यन्त धीमा चल रहा है, जिससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में आगे से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पेयजल योजनाओं को तेजी से पूरा कराएं

सीएनडीएस अभियंता को महामाया पॉलिटेक्निक कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य में सुधार के साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. समीक्षा बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि सदर तहसील के सबसे बड़े ग्राम सभा सतपोखरी में पेयजल योजना का कार्य सितम्बर तक तथा जरहर पाइप पेयजल योजना का कार्य दिसम्बर तक पूरा करा लिया जाएगा. डीएम ने अन्य पाइप पेयजल योजनाओं को भी तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए.

निर्माण एजेंसियां कार्यों में गुणवत्ता की विशेष ध्यान रखें

डीएम ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को निदेर्शित करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण मानक के अनुरूप जल्द पूर्ण कराएं. साथ ही आवास विकास परिषद द्वारा अग्निशमन केन्द्र, सकलड़ीहा के रैथा में निर्माणधीन कार्यों सहित अन्य सभी निर्माण एजेंसियां निर्माण कार्यों में समय सीमा के साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.