ETV Bharat / state

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट और पथराव, 15 लोग हिरासत में - चंदौली में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

उत्तर प्रदेश के चंदौली में छेड़खानी के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हो गया, जिसमें महिलाओं समेत 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और 15 लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी है.

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट.
दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट.
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 9:54 PM IST

चंदौली: जिले के भरक्षा गांव में छेड़खानी के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हो गया. दोनों पक्षों में महिलाओं समेत 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पथराव की सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया. जिसके बाद पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और 15 लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई. बता दें कि दोनों पक्षों में बीती रात भी मारपीट हुई थी.

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट.

पढ़ें पूरा मामला

दरअसल बीती रात भरछा गांव में महिलाओं पर छींटाकशी और विरोध को लेकर एक ही गांव के दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए, जिसमें एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के साथ जो कि वर्तमान प्रधान भी हैं, उनके घर में घुसकर लाठी डंडे से पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए. इसमें महिला समेत चार लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद से ही गांव में तनाव व्याप्त था. आधी रात को एएसपी समेत आलाधिकारी मौके पर मौजूद रहे. गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई.

अलीनगर पुलिस की बड़ी लापरवाही उस वक्त सामने आई जब सुबह गांव में तैनात पुलिसकर्मी मौके से चले गए. जिसके बाद प्रधान पक्ष के आक्रोशित लोगों ने दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया. देखते ही देखते दोनों तरफ से फिर से पथराव शुरू हो गया. इस पथराव में चार लोग घायल हो गए. सूचना पर चार थानों की फोर्स समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और लाठी भांजकर हालात पर काबू पाया. फिलहाल पुलिस 15 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी है.

चंदौली: जिले के भरक्षा गांव में छेड़खानी के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हो गया. दोनों पक्षों में महिलाओं समेत 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पथराव की सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया. जिसके बाद पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और 15 लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई. बता दें कि दोनों पक्षों में बीती रात भी मारपीट हुई थी.

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट.

पढ़ें पूरा मामला

दरअसल बीती रात भरछा गांव में महिलाओं पर छींटाकशी और विरोध को लेकर एक ही गांव के दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए, जिसमें एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के साथ जो कि वर्तमान प्रधान भी हैं, उनके घर में घुसकर लाठी डंडे से पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए. इसमें महिला समेत चार लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद से ही गांव में तनाव व्याप्त था. आधी रात को एएसपी समेत आलाधिकारी मौके पर मौजूद रहे. गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई.

अलीनगर पुलिस की बड़ी लापरवाही उस वक्त सामने आई जब सुबह गांव में तैनात पुलिसकर्मी मौके से चले गए. जिसके बाद प्रधान पक्ष के आक्रोशित लोगों ने दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया. देखते ही देखते दोनों तरफ से फिर से पथराव शुरू हो गया. इस पथराव में चार लोग घायल हो गए. सूचना पर चार थानों की फोर्स समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और लाठी भांजकर हालात पर काबू पाया. फिलहाल पुलिस 15 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.