चंदौली: जनपद के चकिया कोतवाली पुलिस (Chakia Kotwali Police) ने हेतिमपुर गांव ( woman murder in Hetimpur village) में 19 अगस्त को हुई महिला की हत्या का खुलासा किया है. इस हत्या की वारदात को महिला के ही पति ने अंजाम दिया था. इतना ही नहीं किसी को कोई शक न हो इसलिए आरोपी ने साफगोई से इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए हत्यारे पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दरअसल, चकिया कोतवाली क्षेत्र स्थित हेतिमपुर गांव में बीते 19 अगस्त को विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होते ही जाल बिछाकर आरोपी पति लक्ष्मी कांत को गिरफ्तार कर दिया. साथ ही संबंधित साक्ष्य जुटाने में जुट गई.
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पार, NDRF की टीम तैनात
पुलिस ने बताया कि लक्ष्मीकांत की उसकी पत्नी छाया देवी से पिछले कुछ महीनों से मतभेद चल रहा. दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि लक्ष्मीकांत ने 19 अगस्त की रात कमरे में सो रही पत्नी छाया देवी के मुंह पर तकिया रखकर हत्या कर दी थी. यहीं नहीं उसने हत्या की वारदात को आत्महत्या का रूप देने की भी कोशिश की. उसने क्षतिग्रस्त कच्चे मकान की बल्ली में फंदे से उसके शव को लटका दिया ताकि घटना आत्महत्या प्रतीत हो लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हो गया. थाना प्रभारी चकिया राजेश यादव ने बताया कि पिछले दिनों विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद फरार चल रहे आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.