चन्दौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के धुस गांव के समीप गया रेल रूट के रेलवे ट्रैक पर मंगलवार की शाम 27 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने मृतक की पहचान सुशांत सिंह पुत्र अवध बिहारी सिंह निवासी कालिका धाम कॉलोनी थाना चकिया के रूप में की है, जो कि नौगढ़ में लेखपाल के पद पर कार्यरत था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है.
नौगढ़ में तैनात था मृतक लेखपाल
दरअसल, मृतक सुशांत सिंह यादव नौगढ़ ब्लॉक अंतर्गत लेखपाल के पद पर कार्यरत था. साथ ही चकिया कस्बे में हिंदुस्तान कंप्यूटर सेंटर नाम से उसकी एक दुकान भी थी. मृतक पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक कलह की वजह से मानसिक रूप से परेशान था. जिसके बाद मंगलवार की शाम रेल ट्रैक पर उसका शव मिला. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.
घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की आशंका
अलीनगर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक सुशांत के लेखपाल साथियों ने बताया पारिवारिक झगड़े के चलते पिछले कुछ दिनों से व्यथित चल रहा था. प्रथम दृष्टया से यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.