ETV Bharat / state

मचान पर मिला अधेड़ का शव, गोली मारकर हत्या की आशंका - अलीनगर थाना पुलिस

चंदौली में बुधवार सुबह अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है.

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 12:44 PM IST

चंदौली: जनपद में बुधवार सुबह अलिनगर थाना क्षेत्र में अधेड़ का शव मिलने से इलाके में हड़कंप का माहौल है. मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक मृतक के सिर पर छेद का निशान है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गोली मारकर अधेड़ की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

मृतक के परिजनों के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के काशीपुरा गांव निवासी 55 वर्षीय गुड्डू चौहान प्रतिदिन की तरह मंगलवार रात को भी खाना खाने के बाद घर से करीब 50 मीटर दूर बने अपने मचान पर सोने गए थे. इस दौरान लोगों को गोली चलने जैसी आवाज सुनाई दी. क्यों कि मंगलवार की रात बिजली की गरज के साथ बारिश हो रही थी. इसलिए लोगों ने गोली की आवाज को नजरअंदाज किया.

जानकारी देते एसपी अमित कुमार.

बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक जब गुड्डू घर नही पहुंचे तो उनकी पत्नी गीता देवी मचान पर उन्हें जगाने आई. जहां का नजारा देखकर गीता देवी के होश उड़ गए. मौके पर गुड्डू का शव खून से लथपथ पड़ा था. ये देख गुड्डू की पत्नी चीखने चिल्लाने लगी और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

सूचना पर अलीनगर थाना पुलिस सहित जनपद के आला अधिकारियों के साथ एसपी अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. एसपी अमित कुमार ने बताया कि मृतक के सिर पर छेद का निशान मिला है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फॉरेंसिक जांच चल रही है.


इसे भी पढे़ं- चंदौली में ईंट भट्टा मुंशी की सिर कूचकर हत्या

चंदौली: जनपद में बुधवार सुबह अलिनगर थाना क्षेत्र में अधेड़ का शव मिलने से इलाके में हड़कंप का माहौल है. मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक मृतक के सिर पर छेद का निशान है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गोली मारकर अधेड़ की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

मृतक के परिजनों के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के काशीपुरा गांव निवासी 55 वर्षीय गुड्डू चौहान प्रतिदिन की तरह मंगलवार रात को भी खाना खाने के बाद घर से करीब 50 मीटर दूर बने अपने मचान पर सोने गए थे. इस दौरान लोगों को गोली चलने जैसी आवाज सुनाई दी. क्यों कि मंगलवार की रात बिजली की गरज के साथ बारिश हो रही थी. इसलिए लोगों ने गोली की आवाज को नजरअंदाज किया.

जानकारी देते एसपी अमित कुमार.

बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक जब गुड्डू घर नही पहुंचे तो उनकी पत्नी गीता देवी मचान पर उन्हें जगाने आई. जहां का नजारा देखकर गीता देवी के होश उड़ गए. मौके पर गुड्डू का शव खून से लथपथ पड़ा था. ये देख गुड्डू की पत्नी चीखने चिल्लाने लगी और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

सूचना पर अलीनगर थाना पुलिस सहित जनपद के आला अधिकारियों के साथ एसपी अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. एसपी अमित कुमार ने बताया कि मृतक के सिर पर छेद का निशान मिला है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फॉरेंसिक जांच चल रही है.


इसे भी पढे़ं- चंदौली में ईंट भट्टा मुंशी की सिर कूचकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.