चंदौली: देशभर में 71वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसे लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. वहीं चंदौली में गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पंडित दिनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर तिरंगे को झालरों से सजाया गया है, जो देश भक्ति की अलग ही छटा बिखेर रहा है.
स्टेशन परिसर को झालरों से सजाया गया है. परिसर में स्थित पोल, पेड़-पौधे और मेन गेट पर तिरंगा झालरों की लड़ियों से सजाया गया है. वहीं सर्कुलेटिंग परिसर में स्थित 110 फिट ऊंचा तिरंगा झंडा इस सजावट को चार चांद लगा रहा है.
इसे भी पढ़ें- चंदौली: 1 करोड़ 18 लाख रुपये की नगदी के साथ एक युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज
स्टेशन से होकर गुजरने वाले यात्री और आसपास के लोग मनोहर दृश्य देखकर बड़े प्रफुल्लित हो रहे हैं. गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन को तिरंगे की रोशनी और लाइटिंग से सजाया गया है.