चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने मुनीम को गोली मार दी. आरोपी मुनीम के पास से 78 हजार रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. फिलहाल कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
जाने पूरा मामला
- मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है.
- नगर निवासी संजय कुमार की वार्ड संख्या छह में दुकान है.
- चंद्रबली मौर्य दुकान में मुनीम के तौर पर काम करते हैं.
- शनिवार को चंद्रबली दुकान का 78 हजार रुपये लेकर मालिक के घर जा रहे थे.
- गंगा रोड मोड़ पर घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें पैर में गोली मार दी.
- इसी बीच रुपये का बैग लेकर बदमाश फरार हो गए.
- पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामला की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- चाचा ने भतीजी को जिंदा जलाया, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप