चंदौलीः काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के नौगढ़ रेंज अन्तर्गत पूर्वी गहिला बीट के समीप स्थित तालाब में मगरमच्छ देख गांव वासियों में भय व्याप्त हो गया. जानकारी मिलते ही वनविभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़कर नौगढ़ बांध (औरवाटांड़) जलाशय में छोड़ दिया.
यह है पूरा मामला
क्षेत्रीय वन अधिकारी रिजवान अली ने बताया कि रविवार की दोपहर में सूचना मिली कि गहिला गांव के समीप पोखरे में करीब छह फीट लंबा मगरमच्छ पड़ा हुआ है, जिससे गांव वासी काफी दहशत में हैं. सूचना के बाद तत्काल वनकर्मियों की टीम गठित करके मौके पर भेजा गया. मगरमच्छ को ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित नौगढ बांध मे छोड़ दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः-वीडियो वायरल के बाद सांसद के घर पहुंची अंकिता, पुलिस कस्टडी में बिगड़ी तबीयत
आए दिन मिलते हैं मगरमच्छ
गौरतलब है कि चकिया और नौगढ़ इलाके में चंद्रप्रभा नदी में मगरमच्छों की संख्या बहुतायत हो गई है. जिससे नदी के तटवर्ती गांवों में मगरमच्छ मिलने और हमले के मामले लगातार सामने आते हैं. इस बाबत वन विभाग कोई ठोस उपाय नहीं कर रहा है.