चंदौली: जनपद में एक बैंक के अंदर उचक्कों द्वारा महिला के साथ साढ़े 22 हजार रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आया है. हेराफेरी की पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. वहीं, जब तक महिला को घटना की जानकारी हुई तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था. हालांकि, महिला की सूचना के बाद पुलिस घटना के सभी तथ्यों को खंगालने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के जसुरी गांव निवासी उर्मिला देवी मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में कैश निकालने के लिए पहुंची थी. बैंक के काउंटर से कैश निकालने के बाद महिला नोट का मिलान कर रही थी. इसी बीच पास खड़ा एक व्यक्ति महिला से गड्डी में से फटे हुए नोट को बदलने की गुजारिश करता है. इसके बाद महिला से नोट की गड्डी लेने के बाद दूसरी गड्डी थमा देता है. इसके बाद में महिला ने शंका जताते हुए नोट का मिलान किया, तो उसके पास केवल साढ़े 22 हजार रुपये ही थे. घटना को अंजाम देने के बाद नोट बदलने वाला युवक मौके से फरार हो गया.
पीड़िता उर्मिला देवी ने बताया कि बैंक से उसने 45 हजार रुपये निकाले थे. लेकिन, अभी उसके पास सिर्फ साढ़े 22 हजार रुपये है. जबकि उचक्का हेराफेरी करके साढ़े 22 हजार रुपये लेकर फरार हो गया है. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम सीवीटीवी खंगालने के बाद मामले की जांच में जुटी हुई है. कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि महिला संग पैसों की हेराफेरी के मामले में तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. घटना से जुड़ा सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें दो से तीन युवक वृद्धा के आसपास मंडरा रहे हैं. मौका देख फटा नोट निकालने के नाम पर हेराफेरी करने के बाद निकल गए. पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है.
यह भी पढे़ं: बैंक से 146 करोड़ की हेराफेरी का मामला, लोकभवन में तैनात सेक्शन अफसर समेत पांच गिरफ्तार