चन्दौली: बबुरी थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता है. पुलिस ने ट्रक पर लदे दो कार्गो कंटेनर से 12 सौ पेटी अवैध शराब बरामद की है. बरामद शराब की अनुमानित कीमत 2 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. यह शराब पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है. साथ ही इस गैंग से जुड़े सरगना की तलाश की जा रही है.
-
बरामद 02 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की लगभग 11 हजार लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व गिरफ्तार अन्तर्राज्यीय तस्कर के सम्बन्ध में #SP_Cdi अंकुर अग्रवाल का वक्तव्य 👇#UPPolice pic.twitter.com/36l8nBW2eP
— Chandauli Police (@chandaulipolice) July 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बरामद 02 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की लगभग 11 हजार लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व गिरफ्तार अन्तर्राज्यीय तस्कर के सम्बन्ध में #SP_Cdi अंकुर अग्रवाल का वक्तव्य 👇#UPPolice pic.twitter.com/36l8nBW2eP
— Chandauli Police (@chandaulipolice) July 10, 2023बरामद 02 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की लगभग 11 हजार लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व गिरफ्तार अन्तर्राज्यीय तस्कर के सम्बन्ध में #SP_Cdi अंकुर अग्रवाल का वक्तव्य 👇#UPPolice pic.twitter.com/36l8nBW2eP
— Chandauli Police (@chandaulipolice) July 10, 2023
एसपी अंकुर अग्रवाल के मुताबिक सर्विलांस स्वाट टीम व थाना बबुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की लॉन्गर ट्रक पर दो कार्गों कन्टेन्टर के जरिये शराब की खेप बिहार ले जाई जा रही है. सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने बबुरी थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुर के समीप कॉम्बिंग करते हुए एक वाहन को रोक लिया. जिसे चेक किया गया तो ट्रक में 1210 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. इसके साथ ही एक तस्कर मोहन राम को गिरफ्तार किया गया है, जो राजस्थान के जोधपुर जिलेके ढढनियां थाना बालेशर निवासी है.
इसे भी पढ़ें-पैसों के लेनदेन को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की ईंट से कुचल कर की हत्या
एसपी अंकुर अग्रवाल के मुताबिक ने बताया कि बरामद अवैध अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत दो करोड़ 18 लाख है. गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि फर्जी बिल्टी पेपर बनाकर पुलिस को धोखा देने के लिए गाड़ी पट फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर हरियाणा, पंजाब एवं अन्य प्रान्तों से बिहार में बिक्री के लिए अवैध शराब की तस्करी करता है. जिससे अच्छी खासी पैसे की आमदनी हो जाती है. पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बरामद शराब पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी. एसपी ने पुलिस को टीम को 50 हजार रुपये का ईनाम देने की संस्तुति की है.
शराब तस्करी के लिए कार्गों कन्टेनर के इस्तेमाल के पीछे बड़ी वजह बताई जा रही है. क्योंकि यह कन्टेन्टर कार्गो जहाज से लाया जाता है. जिसे पोर्ट पर चेकिंग के बाद कस्टम विभाग की सील लगाई जाती है. इसके बाद इसे संबंधित डिलीवरी अथॉरिटी द्वारा ही खोला जाता है. बीच में बिना ठोस वजह पुलिस भी नहीं खोल सकती है. जिसका फायदा उठाकर तस्कर शराब तस्करी कर रहे थे.
शराब तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया चन्दौली
बता दें बिहार में शराबबंदी को लगभग 10 साल हो गए हैं, बावजूद इसके बिहार में अवैध रूप से शराब की तस्करी पर लगाम नहीं लग रही हैं. या यूं कहें कि चन्दौली शराब तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है. बॉर्डर इलाकों पर बस्ती के मद्देनजर शराब तस्कर भी रोज नए तरीके इजाद कर रहे हैं. कभी ट्रैक्टर ट्राली लदी ईंट के बीच शराब की तस्करी कर रहे है. तो कभी कार्गों कन्टेन्टर का इस्तेनाल किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-प्रॉपर्टी के विवाद में गोली मारकर की गई थी एसी मैकेनिक की हत्या, दो गिरफ्तार