ETV Bharat / state

मासूम को लेकर कुएं में कूदे युवक की मौत, बच्चे की तलाश, पारिवारिक कलह से था परेशान - young man death in well

चंदौली में एक युवक ने अपने 4 साल के बच्चे के साथ कुएं में छलांग (Father Jumped Well in Chandauli) लगा दी. इससे युवक की मौत हो गई. वहीं, अभी बच्चे का पता नहीं चला है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 10:42 PM IST

चंदौली: सकलडीहा कोतवाली का बिशुनपुर गांव निवासी युवक अपने चार वर्षीय बेटे के साथ सोमवार दोपहर गांव के बाहर कुएं में कूद गया. इससे गांव में कोहराम मच गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक का शव बरामद कर लिया. गोताखोरों की मदद से पानी में डूबे बालक का पता लगाया जा रहा है.

विदित हो कि बिशुनपुर गांव निवासी आशुतोष सिंह (35) की पत्नी दो साल पहले ही पारिवारिक विवाद के चलते घर छोड़कर चली गई थी. वह अपनी मां व चार साल के बेटे प्रवल सिंह के साथ घर में रहता था. सोमवार दोपहर अचानक पुत्र को लेकर कुएं पर पहुंचा और छलांग लगा दी. लोगों ने देखा तो हल्ला मचाया. कुएं के पास ग्रामीण इकट्ठा हो गए. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आशुतोष का शव बरामद किया. वहीं, बालक का पता लगाने के लिए गोताखोरों की टीम बुलाई गई. पुलिस के अनुसार, पत्नी के छोड़कर जाने के बाद से आशुतोष मानसिक तौर पर काफी परेशान था. इनदिनों नशे का आदी हो गया था. आशुतोष के पिता सेना से सेवानिवृत्त हुए थे. उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी. मां को पेंशन मिलती थी. उससे ही घर-परिवार चल रहा था. इस बाबत सकलडीहा इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि युवक नशेड़ी किस्म का था. पारिवारिक कलह के बाद युवक बेटे को लेकर कुएं में कूद गया. युवक का शव बरामद कर लिया गया है.

चंदौली: सकलडीहा कोतवाली का बिशुनपुर गांव निवासी युवक अपने चार वर्षीय बेटे के साथ सोमवार दोपहर गांव के बाहर कुएं में कूद गया. इससे गांव में कोहराम मच गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक का शव बरामद कर लिया. गोताखोरों की मदद से पानी में डूबे बालक का पता लगाया जा रहा है.

विदित हो कि बिशुनपुर गांव निवासी आशुतोष सिंह (35) की पत्नी दो साल पहले ही पारिवारिक विवाद के चलते घर छोड़कर चली गई थी. वह अपनी मां व चार साल के बेटे प्रवल सिंह के साथ घर में रहता था. सोमवार दोपहर अचानक पुत्र को लेकर कुएं पर पहुंचा और छलांग लगा दी. लोगों ने देखा तो हल्ला मचाया. कुएं के पास ग्रामीण इकट्ठा हो गए. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आशुतोष का शव बरामद किया. वहीं, बालक का पता लगाने के लिए गोताखोरों की टीम बुलाई गई. पुलिस के अनुसार, पत्नी के छोड़कर जाने के बाद से आशुतोष मानसिक तौर पर काफी परेशान था. इनदिनों नशे का आदी हो गया था. आशुतोष के पिता सेना से सेवानिवृत्त हुए थे. उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी. मां को पेंशन मिलती थी. उससे ही घर-परिवार चल रहा था. इस बाबत सकलडीहा इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि युवक नशेड़ी किस्म का था. पारिवारिक कलह के बाद युवक बेटे को लेकर कुएं में कूद गया. युवक का शव बरामद कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: मोहब्बत ने तोड़ा दम: प्यार में जाति बनी रोड़ा तो प्रेमी जोड़े ने एक साथ कर ली आत्महत्या

यह भी पढ़ें: बच्ची और पत्नी की हत्या कर अपने को दिखाया लहूलुहान, बताई लूट की घटना, आरोपी का सच ऐसे आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.