ETV Bharat / state

महिला पुलिसकर्मी पर बहू ने दर्ज कराया उत्पीड़न का मुकदमा, ASP कर रहे मामले की जांच - बहू ने सास पर कराया मुकदमा

चंदौली पुलिस लाइन में तैनात महिला महिला कांस्टेबल पर उनकी बहू ने ही मुकदमा (Case filed against female police personnel) दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Case filed against female police personnel
Case filed against female police personnel
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 7:41 PM IST

चंदौली : पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल कविता श्रीवास्तव के खिलाफ उनकी बहू ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. बहू शिवानी वर्मा की शिकायत के बाद वाराणसी के कैंट थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. कविता के खिलाफ लखनऊ में तैनात दरोगा असनी कुमार की पत्नी ने भी प्रयागराज में मुकदमा दर्ज कराया है. कविता के खिलाफ दूसरा मुकदमा दर्ज होने से अब उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं.

बहू के प्रेम विवाह से हैं नाखुश : कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया स्थित डिफेंस कॉलोनी निवासी शिवानी वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि साल 2018 में उनका प्रेम विवाह कविता के पुत्र आदर्श श्रीवास्तव के साथ हुआ था. सास कविता श्रीवास्तव इस शादी से नाखुश हैं. बार-बार वह दहेज को लेकर वह ताना मारती हैं. कविता श्रीवास्तव, ननद एकता श्रीवास्तव और उनके सहयोगी असनी कुमार ने उनके साथ मारपीट की. इसी मामले का संज्ञान वाराणसी कमिश्नरेट के अपर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने लिया. कैंट थाने की पुलिस ने 30 जुलाई को कविता श्रीवास्तव, एकता श्रीवास्तव और मित्र असनी कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दारोगा की पत्नी भी लगा चुकी है आरोप : बता दें कि वाराणसी के डिफेंस कॉलोनी निवासी रत्नेश वर्मा ने पिछले माह प्रयागराज में महिला पुलिसकर्मी कविता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप लगाया था कि कविता श्रीवास्तव ने लखनऊ के रेडियो मुख्यालय में तैनात उनके पति दरोगा असनी कुमार को अपने जाल में फंसा लिया है. यह मामला संज्ञान में आने के बाद चंदौली के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कविता श्रीवास्तव के खिलाफ जांच का आदेश दिया था. इस मामले की जांच चंदौली के अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के द्वारा की जा रही है.

चंदौली : पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल कविता श्रीवास्तव के खिलाफ उनकी बहू ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. बहू शिवानी वर्मा की शिकायत के बाद वाराणसी के कैंट थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. कविता के खिलाफ लखनऊ में तैनात दरोगा असनी कुमार की पत्नी ने भी प्रयागराज में मुकदमा दर्ज कराया है. कविता के खिलाफ दूसरा मुकदमा दर्ज होने से अब उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं.

बहू के प्रेम विवाह से हैं नाखुश : कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया स्थित डिफेंस कॉलोनी निवासी शिवानी वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि साल 2018 में उनका प्रेम विवाह कविता के पुत्र आदर्श श्रीवास्तव के साथ हुआ था. सास कविता श्रीवास्तव इस शादी से नाखुश हैं. बार-बार वह दहेज को लेकर वह ताना मारती हैं. कविता श्रीवास्तव, ननद एकता श्रीवास्तव और उनके सहयोगी असनी कुमार ने उनके साथ मारपीट की. इसी मामले का संज्ञान वाराणसी कमिश्नरेट के अपर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने लिया. कैंट थाने की पुलिस ने 30 जुलाई को कविता श्रीवास्तव, एकता श्रीवास्तव और मित्र असनी कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दारोगा की पत्नी भी लगा चुकी है आरोप : बता दें कि वाराणसी के डिफेंस कॉलोनी निवासी रत्नेश वर्मा ने पिछले माह प्रयागराज में महिला पुलिसकर्मी कविता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप लगाया था कि कविता श्रीवास्तव ने लखनऊ के रेडियो मुख्यालय में तैनात उनके पति दरोगा असनी कुमार को अपने जाल में फंसा लिया है. यह मामला संज्ञान में आने के बाद चंदौली के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कविता श्रीवास्तव के खिलाफ जांच का आदेश दिया था. इस मामले की जांच चंदौली के अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के द्वारा की जा रही है.

यह भी पढ़ें : मुगलसराय कोतवाली के बाहर एक शख्स ने की आत्महत्या, जानिए क्यों उठाया ये कदम

चंदौली में नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी दो सगे भाइयों को कोर्ट ने सुनाई सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.