चंदौली: मुगलसराय के दांडी में उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब आग बुझाने के दौरान पुलिस ने दुकान में रखे पटाखों का जखीरा बरामद किया. मंगलवार की सुबह घटना स्थल से सटे गोदाम में 2083 पेटी पटाखे और 2 बोरी बारूद बरामद हुआ है. बरामद पटाखा की कीमत करोड़ो रुपये बताई जा रही है. अच्छी बात यह रही कि आग पटाखा गोदाम तक नहीं पहुंची. नहीं तो इस दौरान एक बड़ा हादसा हो जाता. पुलिस पटाखे के व्यवसायी और गोदाम मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
मुगलसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत करवत क्षेत्र स्थित एक मोबिल की दुकान में किन्ही कारणों से आग लग गयी. सूचना पर मुगलसराय पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची. इस दौरान मौजूद टीम आस पास मौजूद दुकानों को खाली करवाने लगी. इसी बीच एक दुकान को खाली करवाने पहुंची टीम ने ऐसा कुछ देखा कि सबके होश उड़ गए. दुकान में बड़ी मात्रा में पटाखे और बारूद का जखीरा था. यदि इसमें आग लग जाती तो पूरा इलाका ही इसकी जद में आ जाता. लेकिन, पुलिस ने आग के फैलने से पहले ही विस्फोटक को हटवा लिया.
इसे भी पढ़े-पत्नी, बच्चे को घर में बंदकर पति ने लगाई आग, लगाकर पति हुआ फरार
एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पहले इस दुकान में लगभग 2056 पेटी पटाखा, 27 पेटी फुलझड़ी और 02 बोरी बारूद रखा गया था. इस पटाखे को रखने वाले अनवर निवासी मलोखर थाना मुगलसराय के रहने वाला है. दोनों दुकानें एक ही गोदाम में थी. गोदाम मालिक अनिल अग्रवाल जो कैलाशपुरी मुगलसराय के निवासी है. उन्होंने बगैर भंडारण लाइसेंस के इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक जमा किया था. ऐसे में पुलिस दुकान और गोदाम किराए पर देने वालों पर विधिक कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़े-कानपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया मजदूर, शरीर से अलग हुआ सिर