ETV Bharat / state

ठंड के साथ आ सकता है कोविड-19 का सेकेंड वेब, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - chandauli health department alert

कोरोना का प्रकोप पिछले कुछ दिनों में काफी कम हुआ है. ऐक्टिव मामले लगातार घट रहे हैं. रोज आने वाले मामलों की संख्‍या भी पहले से काफी कम हुई है. लेकिन आने वाले दिनों में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सर्दियों में कोरोना नए रिकॉर्ड बना सकता है. इसके मद्देनजर चंदौली स्वास्थ्य महकमा एक्स्ट्रा अलर्ट मोड में आ गया है.

फल विक्रेता की थर्मल स्क्रीनिंग करते स्वास्थ्य कर्मी.
फल विक्रेता की थर्मल स्क्रीनिंग करते स्वास्थ्य कर्मी.
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 9:41 AM IST

चंदौली : देश में भले ही कोविड का कहर धीमा हुआ है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. दुनियाभर में कोविड के नए मामलों में तेजी अभी भी जारी है. इसको लेकर डब्ल्यूएचओ समेत तमाम हेल्थ ऑर्गनाइजेशन दिसंबर के अंत तक भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी वेब का अंदेशा जाहिर कर रही हैं. इसके मद्देनजर स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य महकमा एक्स्ट्रा अलर्ट मोड में आ गया है. जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग शासन के दिशा-निर्देश पर समूह और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कैलेंडर बनाकर कोविड-19 की जांच की जा रही है. जिसमें जिले भर की सब्जी मंडी, मॉल, मिष्ठान भंडार समेत अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर टीम जाकर लोगों के कोविड सेम्पल कलेक्ट कर रही है.

कोविड-19 के सेकेंड वेब को लेकर अलर्ट जारी.

अमेरिका, यूरोप समेत अन्य सेकेंड कोविड वेब

दरअसल, देश में कोरोना संक्रमण की दर में जरूर कमी आई है. लेकिन दुनिया के अन्य देशों अमेरिका-यूरोप समेत अन्य प्रमुख देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में पिछले बार की तुलना काफी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. यहां भी सर्द मौसम हो रहा है, जिससे कोविड 19 संक्रमण तेजी से पांव पसार सकता है. देश में भी सर्दी के बढ़ने पर कोविड संक्रमण बढ़ सकती है.

एक्स्ट्रा एलर्ट मोड पर स्वास्थ्य महकमा

कोविड संक्रमण फैलने की गति तेज होने के अंदेशों के तहत सरकार और स्वास्थ्य महकमा एक्स्ट्रा अलर्ट मोड में है. शासन की मंशा के अनुरूप ऐसे लोग अत्यधिक लोगों के डायरेक्ट टच में रहते है. उनकी कैलेंडर बनाकर स्क्रीनिंग की जा रही है. जिसमें सब्जी विक्रेताओं, फल विक्रेताओं, मॉल कर्मी, दुकानदार, कुम्भारों समेत सभी वर्गों से जुड़े लोगों की जांच की जाएगी.

सेकेंड वेब से बचने को जनता से अपील

चंदौली के एडिशनल सीएमओ और कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. डीके सिंह ने कोविड से लड़ाई में जनता से अपील करते हुए कहा कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं. अधिक से अधिक लोग कोविड जांच कराए और सहयोग प्रदान करें. यदि एक भी केस छूट गया तो यह आगे चलकर भयावह रूप ले सकता है.

चंदौली : देश में भले ही कोविड का कहर धीमा हुआ है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. दुनियाभर में कोविड के नए मामलों में तेजी अभी भी जारी है. इसको लेकर डब्ल्यूएचओ समेत तमाम हेल्थ ऑर्गनाइजेशन दिसंबर के अंत तक भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी वेब का अंदेशा जाहिर कर रही हैं. इसके मद्देनजर स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य महकमा एक्स्ट्रा अलर्ट मोड में आ गया है. जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग शासन के दिशा-निर्देश पर समूह और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कैलेंडर बनाकर कोविड-19 की जांच की जा रही है. जिसमें जिले भर की सब्जी मंडी, मॉल, मिष्ठान भंडार समेत अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर टीम जाकर लोगों के कोविड सेम्पल कलेक्ट कर रही है.

कोविड-19 के सेकेंड वेब को लेकर अलर्ट जारी.

अमेरिका, यूरोप समेत अन्य सेकेंड कोविड वेब

दरअसल, देश में कोरोना संक्रमण की दर में जरूर कमी आई है. लेकिन दुनिया के अन्य देशों अमेरिका-यूरोप समेत अन्य प्रमुख देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में पिछले बार की तुलना काफी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. यहां भी सर्द मौसम हो रहा है, जिससे कोविड 19 संक्रमण तेजी से पांव पसार सकता है. देश में भी सर्दी के बढ़ने पर कोविड संक्रमण बढ़ सकती है.

एक्स्ट्रा एलर्ट मोड पर स्वास्थ्य महकमा

कोविड संक्रमण फैलने की गति तेज होने के अंदेशों के तहत सरकार और स्वास्थ्य महकमा एक्स्ट्रा अलर्ट मोड में है. शासन की मंशा के अनुरूप ऐसे लोग अत्यधिक लोगों के डायरेक्ट टच में रहते है. उनकी कैलेंडर बनाकर स्क्रीनिंग की जा रही है. जिसमें सब्जी विक्रेताओं, फल विक्रेताओं, मॉल कर्मी, दुकानदार, कुम्भारों समेत सभी वर्गों से जुड़े लोगों की जांच की जाएगी.

सेकेंड वेब से बचने को जनता से अपील

चंदौली के एडिशनल सीएमओ और कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. डीके सिंह ने कोविड से लड़ाई में जनता से अपील करते हुए कहा कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं. अधिक से अधिक लोग कोविड जांच कराए और सहयोग प्रदान करें. यदि एक भी केस छूट गया तो यह आगे चलकर भयावह रूप ले सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.