चन्दौली: वैश्विक महामारी कोरोना की भयावहता को देखते हुए रेलवे भी अलर्ट है. कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेल का कैरेज एंड वैगन विभाग स्लीपर क्लास के कोचों में आइसोलेशन वार्ड/ क्वारंटाइन वार्ड तैयार कर रहा है. डीडीयू रेल डिवीजन के 20 कोचों में प्रारंभिक तौर पर इसकी तैयार की जा रही है.
रेलवे में यात्री कोचों को चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित क्वारंटाइन/आइसोलेशन वार्ड के रूप में बदला जा रहा है. दिनों-दिन कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए शयनयान श्रेणी कोचों को क्वारंटाइन/आइसोलेशन वार्ड के रूप में रूपांतरित कर स्लीपर कोचों को केबिन के रूप में विकसित किया जा रहा है. रेल डिब्बों को COVID-19 आइसोलेशन वार्ड के रूप में तय सीमा के अंदर तैयार करने में लगे हैं.
ट्रेन के एक कोच में 8 वार्ड बनाये जाएंगे जिसमें मरीजों की जरूरत के हिसाब से कोचों में शौचालय की जगह और स्नानागार बनाया जाएगा. मिडिल बेड को हटा दिया जाएगा. वॉशबेसिन में लिफ्ट प्रकार के हैंडल के साथ नल को लगाया जाएगा. साथ ही सभी कोचों में ऑक्सीजन सिलेंडर रखे जाएंगे.