चन्दौली: जिला अस्पताल परिसर में स्थापित क्वॉरंटाइन सेंटर में तैनात डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टाफ सांकेतिक धरने पर हैं. उनका कहना है कि अगर सैलरी नहीं दी गई तो कार्य बहिष्कार कर देंगे.
डॉक्टरों को नहीं मिली सैलरी
जिला अस्पताल परिसर में पीपीपी (public private partnership) मोड पर मातृ शिशु हेरिटेज हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा है. अस्पताल को इस समय क्वॉरंटाइन वार्ड के रूप में प्रयोग किया जा रहा है. यहां डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल व अन्य स्टाफ मिलाकर 119 स्टाफ नियुक्त हैं. इन सभी को पिछले तीन महीनों से सैलरी नहीं मिली.
नहीं हुई कार्रवाई
डॉक्टरों ने इसकी शिकायत एमसीएच विंग के इंचार्ज समेत सीएमओ व जिलाधिकारी से भी की. बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. डॉक्टरों का कहना है कि जल्द ही हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम कार्य बहिष्कार करने पर मजबूर होंगे.