ETV Bharat / state

चंदौली: अब धानापुर और भोगवारा सीएचसी में होगा कोरोना मरीजों का इलाज - chandauli news

चंदौली के कोरोना संक्रमित मरीजों को अब जिले में ही भर्ती किया जाएगा. इसमें जिन मरीजों की हालत गंभीर होगी उन्हें वाराणसी के एल-2 अस्पताल में भेज दिया जाएगा. अन्य मरीजों का इलाज भोगवारा और धानापुर सीएचसी में होगा.

chandauli news
अस्पताल का निरीक्षण कर रहे डीएम के साथ डॉक्टर
author img

By

Published : May 29, 2020, 11:51 PM IST

चंदौली: वाराणसी के अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या क्षमता से अधिक हो गई है. ऐसे में चंदौली के कोरोना मरीजों को जिले के कोविड-19 अस्पताल में ही भर्ती किया जाएगा. इसमें गंभीर मरीजों को वाराणसी के एल-2 अस्पताल में, जबकि सामान्य मरीजों को भोगवारा और धानापुर सीएचसी में भर्ती किया जाएगा. दोनों कोविड-19 अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं चौक-चौबंद कर दी गयी हैं, साथ ही चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की भी तैनाती कर दी गयी हैं. गुरुवार को चंदौली डीएम ने धानापुर और भोगवारा स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधाएं, चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ से बातचीत की.

मंडल के जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली और वाराणसी के कोरोना मरीज वाराणसी के पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में रखे जा रहे थे. लेकिन पिछले एक सप्ताह में कोरोना मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. जिससे वाराणसी के अस्पताल में क्षमता से अधिक मरीज हो गए हैं. ऐसे में जैसे-तैसे मरीजों का इलाज हो रहा है. लेकिन नए मरीजों के लिए संबंधित जिलों को निर्देश दिया गया, ताकि जिले के अस्पतालों में ही एल-1 की सुविधाएं मुहैया कराकर मरीजों को भर्ती किया जा सके.

जिले के दीनदयाल नगर स्थित भोगवारा सीएचसी में 45 बेड की सुविधाएं हैं, जहां अब कोरोना मरीजों को भर्ती कराया जाएगा. इस दौरान यदि मरीज बढ़ते हैं, तो धानापुर सीएचसी को भी एल-1 सुविधा के हिसाब से तैयार किया गया है. यहां फिलहाल 30 बेड की व्यवस्था है. दोनों अस्पतालों में सामान्य लक्षण वाले रोगी ही रखे जाएंगे. गंभीर रूप से पीड़ित कोरोना मरीजों को वाराणसी भेजा जाएगा. चंदौली में अब तक कोरोना के 21 मरीज मिल चुके हैं. ये सभी लोग प्रवासी हैं.

चंदौली: वाराणसी के अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या क्षमता से अधिक हो गई है. ऐसे में चंदौली के कोरोना मरीजों को जिले के कोविड-19 अस्पताल में ही भर्ती किया जाएगा. इसमें गंभीर मरीजों को वाराणसी के एल-2 अस्पताल में, जबकि सामान्य मरीजों को भोगवारा और धानापुर सीएचसी में भर्ती किया जाएगा. दोनों कोविड-19 अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं चौक-चौबंद कर दी गयी हैं, साथ ही चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की भी तैनाती कर दी गयी हैं. गुरुवार को चंदौली डीएम ने धानापुर और भोगवारा स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधाएं, चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ से बातचीत की.

मंडल के जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली और वाराणसी के कोरोना मरीज वाराणसी के पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में रखे जा रहे थे. लेकिन पिछले एक सप्ताह में कोरोना मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. जिससे वाराणसी के अस्पताल में क्षमता से अधिक मरीज हो गए हैं. ऐसे में जैसे-तैसे मरीजों का इलाज हो रहा है. लेकिन नए मरीजों के लिए संबंधित जिलों को निर्देश दिया गया, ताकि जिले के अस्पतालों में ही एल-1 की सुविधाएं मुहैया कराकर मरीजों को भर्ती किया जा सके.

जिले के दीनदयाल नगर स्थित भोगवारा सीएचसी में 45 बेड की सुविधाएं हैं, जहां अब कोरोना मरीजों को भर्ती कराया जाएगा. इस दौरान यदि मरीज बढ़ते हैं, तो धानापुर सीएचसी को भी एल-1 सुविधा के हिसाब से तैयार किया गया है. यहां फिलहाल 30 बेड की व्यवस्था है. दोनों अस्पतालों में सामान्य लक्षण वाले रोगी ही रखे जाएंगे. गंभीर रूप से पीड़ित कोरोना मरीजों को वाराणसी भेजा जाएगा. चंदौली में अब तक कोरोना के 21 मरीज मिल चुके हैं. ये सभी लोग प्रवासी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.