चंदौली: मिशन-2022 से पहले कांग्रेस पार्टी जमीन तैयार करने में जुटी है. इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय पर हुई. इस दौरान 12 फरवरी से 22 फरवरी तक होने वाले ब्लॉक सम्मेलन की रूप रेखा तय की गई. साथ ही इसकी तैयारियों पर चर्चा की गई.
सृजन अभियान से पार्टी हुई मजबूत
इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी ने प्रत्येक न्याय पंचायतों में एक मजबूत टीम खड़ी की है. इसी मजबूत टीम के सहारे पार्टी 12 फरवरी से 22 फरवरी तक जनपद के सभी ब्लाकों में कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए अपनी ताकत दिखाएगी. इस सम्मेलन में सभी न्याय पंचायतों के पदाधिकारी प्रत्येक गांव से कार्यकर्ताओं को शामिल करेंगे. इस सम्मेलन में सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी बढ़ चढ़कर भाग लेंगे.
प्रदेश नेतृत्व करेगा निगरानी
कांग्रेस संगठन का गठन अब न्याय पंचायत स्तर पर पूर्ण कर लिया गया है. संगठन की मजबूती के आधार पर हर ब्लॉकों पर कार्यक्रम किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं और पूरे कार्यक्रम की निगरानी प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा की जाएगी.
कांग्रेस सबकी बात करती है
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जो जन-जन की पार्टी है. कांग्रेस की नीतियां किसान, नौजवान, मजदूर, बेरोजगार, छोटे उद्योग, व्यापारी सबके लिए नीतियां बनाती है. उनका विकास करते हुए देश के चतुर्दिक विकास के लिए कार्य करती है.