चंदौलीः वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉक डाउन है. कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश का हर नागरिक अपनी-अपनी तरह से योगदान में दे रहा है. इस महामारी से निपटने के लिए शासन- प्रशासन हर सम्भव प्रयास कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ लॉक डाउन के समय कुछ ऐसे लोग भी हैं जो दिन-रात काम कर रहे हैं.
सफाई कर्मचारियों ने सीएम केयर फंड में दिया योगदान
चंदौली जिले के दीनदयाल नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने अपने वेतन से सौ-सौ रुपए इकट्ठा करके सीएम राहत कोश में जमा किए. सफाई कर्मचारियों की इस पहल से हर व्यक्ति उनकी तारीफ कर रहा है.
नगर पालिका के चेयरमैन ने सफाई कर्मियों का किया सम्मान
चंदौली जिले के सफाई कर्मियों ने रविवार को अपने वेतन से सौ-सौ रुपये एकत्र करके सीएम केयर फंड में दान किए. सफाई कर्मियों की इस पहल से जिले के दीनदयाल नगर पंचायत क्षेत्र के चेयरमैन और ईओ ने उनको सम्मान दिया. रविवार को दीनदयाल नगर पालिका के परिसर में सफाई कर्मचारियों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई. सफाई कर्मियों की पहल से प्रेरित होकर अब दीनदयाल नगर पंचायत के कर्मचारी भी अपने एक दिन का वेतन सीएम केयर फंड में जमा करेंगे.