चंदौली: अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर के लिए लोग अपनी आस्था अनुसार धनराशि का दान कर रहे हैं. कई बड़ी-बड़ी हस्तियां भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए दान दे चुकी हैं. इसके साथ ही लोगों को दान देने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. निधि समर्पण अभियान के तहत दीनदयाल नगर के आस-पास के 40 बच्चों ने अपने गुल्लक के पैसे श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दे दिए.
'संस्कार हमेशा साथ रहते हैं'
निधि समर्पण कैंप के लोगो का कहना है कि बचपन में हुई परवरिश और घरवालों के दिए हुए संस्कार बच्चों के साथ जिंदगीभर साथ रहते हैं. धर्म के प्रति आस्था के लिए बच्चों को बचपन से जागरूक करना पड़ता है. यह बच्चे असल भारत की पहचान हैं और जय श्री राम के नारे लगाकर अपना सहयोग राम मंदिर निर्माण के लिए सौंप रहे हैं.