ETV Bharat / state

चंदौली हिंसा : बीजेपी विधायक बोलीं- मुझे 24 घंटे में जिंदा या मुर्दा चाहिए अपराधी - बीजेपी विधायक

चंदौली हिंसा (Chandauli Violence) को लेकर बीजेपी विधायक साधना सिंह ने पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि मुझे आरोपी 24 घंटे में जिंदा या मुर्दा चाहिए. अलीनगर थाना क्षेत्र सिकटिया में हुई हत्या ने राजनीतिक रंग ले लिया है.

चंदौली हिंसा
चंदौली हिंसा
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 1:30 PM IST

चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र सिकटिया में हत्या के लिए बाद हुई हिंसा के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. घटना के बाद मौके पर पहुंचीं भाजपा विधायक साधना सिंह ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. भीड़ के सामने अधिकारियों को लताड़ते हुए कहा कि 24 घंटे में जिंदा या मुर्दा आरोपी लाकर देने की बात कही. उन्होंने कहा कि यहां आए दिन गुंडई की जाती है. भाजपा कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दी जाती है. इस तरह की पुलिस से कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद आज यह घटना सामने आई है.

विधायक साधना सिंह ने कहा कि दोषियों पर एक्शन लिया जाए और जल्द जिंदा या मुर्दा उन्हें पकड़ा जाय. यहीं नहीं उन्होंने डीएम से कहा कि जेसीबी लगाकर इनका मकान गिरवा दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं पर हिंसा रुकनी चाहिए. यदि आप नहीं ऐसा नहीं कर सकते तो बताइये मैं सीएम साहब से बात करूं. देश के गृह मंत्री वाराणसी में है केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय भी यहीं आ रहे हैं. इस दौरान विधायक साधना सिंह अधिकारियों को लताड़ती रहीं और अधिकारी चुपचाप सुनते रहे.

बीजेपी विधायक की नाराजगी.

अलीनगर में शनिवार सुबह लगभग 5 बजे के करीब 8-9 लोगों द्वारा एक व्यक्ति की लाठी से मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद यहां यादव और पासवान के बीच जातीय हिंसा फैल गई. आगजनी और पथराव की घटना शुरू हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने किसी तरह हालात पर काबू किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले में 302 और SC-ST एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया.

बताया जा रहा है कि छठ पूजा को लेकर कुछ पोस्टर लगाए गए थे. इसमें कुछ अवांछनीय लोगों द्वारा पोस्टर फाड़ दिए गए थे. इसको लेकर विवाद चल रहा था. इस बीच बबलू पासवान और कमला यादव के बीच दो दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ. आरोप है कि विवाद के बाद कमला यादव और परिवार के लोगों ने बुधवार रात बबलू पासवान की गुमटी जला दी.

यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के आरोप में मुरादाबाद के पूर्व डीपीआरओ सहित 12 सस्पेंड

गुरुवार को दोनों पक्ष अलीनगर थाने पहुंचे. आरोप है कि पुलिस ने लापरवाही बरती और बगैर किसी कार्रवाई के मामले को रफा-दफा कर दिया. फिर शुक्रवार रात कमला यादव की गुमटी में भी आग लगा दी गई. इसके बाद शनिवार सुबह तारनपुर पासवान बस्ती के दो युवक 19 वर्षीय विशाल पासवान और 20 वर्षीय शेरु सिकटिया चौराहे पर पहुंचे तो वहां पहले से ही लाठी-डंडे से लैस ग्रामीण दोनों युवकों पर टूट पड़े. मारपीट के दौरान शेरु ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन विशाल पासवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र सिकटिया में हत्या के लिए बाद हुई हिंसा के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. घटना के बाद मौके पर पहुंचीं भाजपा विधायक साधना सिंह ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. भीड़ के सामने अधिकारियों को लताड़ते हुए कहा कि 24 घंटे में जिंदा या मुर्दा आरोपी लाकर देने की बात कही. उन्होंने कहा कि यहां आए दिन गुंडई की जाती है. भाजपा कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दी जाती है. इस तरह की पुलिस से कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद आज यह घटना सामने आई है.

विधायक साधना सिंह ने कहा कि दोषियों पर एक्शन लिया जाए और जल्द जिंदा या मुर्दा उन्हें पकड़ा जाय. यहीं नहीं उन्होंने डीएम से कहा कि जेसीबी लगाकर इनका मकान गिरवा दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं पर हिंसा रुकनी चाहिए. यदि आप नहीं ऐसा नहीं कर सकते तो बताइये मैं सीएम साहब से बात करूं. देश के गृह मंत्री वाराणसी में है केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय भी यहीं आ रहे हैं. इस दौरान विधायक साधना सिंह अधिकारियों को लताड़ती रहीं और अधिकारी चुपचाप सुनते रहे.

बीजेपी विधायक की नाराजगी.

अलीनगर में शनिवार सुबह लगभग 5 बजे के करीब 8-9 लोगों द्वारा एक व्यक्ति की लाठी से मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद यहां यादव और पासवान के बीच जातीय हिंसा फैल गई. आगजनी और पथराव की घटना शुरू हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने किसी तरह हालात पर काबू किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले में 302 और SC-ST एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया.

बताया जा रहा है कि छठ पूजा को लेकर कुछ पोस्टर लगाए गए थे. इसमें कुछ अवांछनीय लोगों द्वारा पोस्टर फाड़ दिए गए थे. इसको लेकर विवाद चल रहा था. इस बीच बबलू पासवान और कमला यादव के बीच दो दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ. आरोप है कि विवाद के बाद कमला यादव और परिवार के लोगों ने बुधवार रात बबलू पासवान की गुमटी जला दी.

यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के आरोप में मुरादाबाद के पूर्व डीपीआरओ सहित 12 सस्पेंड

गुरुवार को दोनों पक्ष अलीनगर थाने पहुंचे. आरोप है कि पुलिस ने लापरवाही बरती और बगैर किसी कार्रवाई के मामले को रफा-दफा कर दिया. फिर शुक्रवार रात कमला यादव की गुमटी में भी आग लगा दी गई. इसके बाद शनिवार सुबह तारनपुर पासवान बस्ती के दो युवक 19 वर्षीय विशाल पासवान और 20 वर्षीय शेरु सिकटिया चौराहे पर पहुंचे तो वहां पहले से ही लाठी-डंडे से लैस ग्रामीण दोनों युवकों पर टूट पड़े. मारपीट के दौरान शेरु ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन विशाल पासवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.