ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय की पहल पर चंदौली को मिलेगा 13 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर - union minister mahendra pandey

चंदौली में केंद्रीय मंत्री और सांसद महेंद्र पाण्डेय की पहल से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया जा रहा है. डीएम संजीव सिंह ने बताया कि स्थानीय सांसद व कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय की पहल व एमएलसी अरविंद शर्मा के सहयोग से डिविशनल पूल से चंदौली को 13 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय.
केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय.
author img

By

Published : May 1, 2021, 10:06 PM IST

चंदौली: जिले में कोरोना के कहर देखते हुए केंद्रीय मंत्री और जिले के सांसद महेंद्र पाण्डेय लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं. उनकी तरफ से पहल करते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे पहले भी उन्होंने जिले में वेंटिलेटर की सुविधा शुरू करने की पहल की थी. जिसकी सैद्धांतिक सहमति बनने के साथ ही उसपर काम भी शुरू कर दिया गया है.

डिवीजनल पुल से मिलेगा 13 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि स्थानीय सांसद व कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय की पहल व एमएलसी अरविंद शर्मा के सहयोग से डिविशनल पूल से चंदौली को 13 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे जिले के कोविड मरीजों को तात्कालिक रूप से ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगा.

वातावरण से बनाएगा ऑक्सीजन
ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर वातावरण से मेडिकल ऑक्सीजन बनाएगा व पाइप द्वारा इसकी सप्लाई होगी. आकस्मिक स्थिति में इससे कोविड के गंभीर मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन मुहैया कराकर उनकी प्राण रक्षा हो सकेगी.

26 गंभीर मरीजों को मिल सकेगी सुविधा
गौरतलब है कि प्रत्येक ऑक्सीजन कैंसट्रेटर से 2 कोविड मरीजों को ऑक्सीजन दिया जा सकता है.ऐसे में इमरजेंसी की स्थिति में 26 गंभीर कोरोना मरीजो को ऑक्सीजन मुहैया कर उनकी प्राण रक्षा हो सकेगी.

इसे भी पढे़ं- चंदौली में पीठासीन अधिकारी पर घूस लेने का आरोप, पिटाई

चंदौली: जिले में कोरोना के कहर देखते हुए केंद्रीय मंत्री और जिले के सांसद महेंद्र पाण्डेय लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं. उनकी तरफ से पहल करते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे पहले भी उन्होंने जिले में वेंटिलेटर की सुविधा शुरू करने की पहल की थी. जिसकी सैद्धांतिक सहमति बनने के साथ ही उसपर काम भी शुरू कर दिया गया है.

डिवीजनल पुल से मिलेगा 13 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि स्थानीय सांसद व कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय की पहल व एमएलसी अरविंद शर्मा के सहयोग से डिविशनल पूल से चंदौली को 13 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे जिले के कोविड मरीजों को तात्कालिक रूप से ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगा.

वातावरण से बनाएगा ऑक्सीजन
ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर वातावरण से मेडिकल ऑक्सीजन बनाएगा व पाइप द्वारा इसकी सप्लाई होगी. आकस्मिक स्थिति में इससे कोविड के गंभीर मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन मुहैया कराकर उनकी प्राण रक्षा हो सकेगी.

26 गंभीर मरीजों को मिल सकेगी सुविधा
गौरतलब है कि प्रत्येक ऑक्सीजन कैंसट्रेटर से 2 कोविड मरीजों को ऑक्सीजन दिया जा सकता है.ऐसे में इमरजेंसी की स्थिति में 26 गंभीर कोरोना मरीजो को ऑक्सीजन मुहैया कर उनकी प्राण रक्षा हो सकेगी.

इसे भी पढे़ं- चंदौली में पीठासीन अधिकारी पर घूस लेने का आरोप, पिटाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.