ETV Bharat / state

सफाईकर्मियों को नहीं मिला वेतन, नगरपालिका गेट पर कचरा रखकर किया प्रदर्शन - चंदौली नगरपालिका ईओ कृष्णचंद

चंदौली में सफाईकर्मियों ने नगरपालिका के गेट पर कूड़ा रखकर (chandauli municipal cleaners demonstrated) प्रदर्शन किया. वेतन नहीं मिलने से सफाईकर्मियों में नाराजगी है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 10:48 AM IST

Updated : Aug 12, 2022, 1:22 PM IST

चंदौली: नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर के सफाईकर्मियों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है. कुछ दिन पहले ही सफाईकर्मियों ने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था. तभी ईओ ने पांच दिन के अंदर मानदेय दिलवाने का भरोसा दिलाया, लेकिन रक्षाबंधन तक इंतजार करने के बाद भी खाते में एक भी रुपया नहीं आया. इसके चलते कर्मचारियों ने विरोध (chandauli municipal cleaners demonstrated) प्रदर्शन किया.

सफाईकर्मचारियों ने नगरपालिका कार्यालय के मुख्य गेट के बाहर कूड़ा फेंका और चेयरमैन ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन करते हुए सफाईकर्मियों ने कहा कि वेतन नहीं मिला तो नगर की सफाई व्यवस्था को ठप कर देंगे. कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका के पास अन्य कार्यों के लिए पैसा है, लेकिन कर्मचारियों के मानदेय के नाम पर बजट का रोना रोया जाता है. वहीं, हंगामे के बाद चंदौली नगरपालिका ईओ कृष्णचंद ने बताया कि आउटसोर्सिंग से नियुक्त सफाईकर्मियों का मानदेय धन संबंधित फर्म के खाते में भेज दिया गया है. तब जाकर सफाईकर्मी शांत हुए.
यह भी पढ़ें: महावीरी झंडा जुलूस देख रहे युवक को मारा चाकू, मौत

सपा नेता और पूर्व चेयरमैन मुसाफिर सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में गरीब कर्मचारी बेबस और लाचार महसूस कर रहा है. नगर पालिका में भ्रष्टाचार मचा हुआ है. लेकिन सफाईकर्मियों को मानदेय तक नहीं दिया जा रहा. अभी कुछ ही दिन पहले नगर पालिका ने लाखों रुपये का कबाड़ बेचा था. इसके बावजूद कर्मचारियों को मानदेय नहीं मिला.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर के सफाईकर्मियों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है. कुछ दिन पहले ही सफाईकर्मियों ने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था. तभी ईओ ने पांच दिन के अंदर मानदेय दिलवाने का भरोसा दिलाया, लेकिन रक्षाबंधन तक इंतजार करने के बाद भी खाते में एक भी रुपया नहीं आया. इसके चलते कर्मचारियों ने विरोध (chandauli municipal cleaners demonstrated) प्रदर्शन किया.

सफाईकर्मचारियों ने नगरपालिका कार्यालय के मुख्य गेट के बाहर कूड़ा फेंका और चेयरमैन ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन करते हुए सफाईकर्मियों ने कहा कि वेतन नहीं मिला तो नगर की सफाई व्यवस्था को ठप कर देंगे. कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका के पास अन्य कार्यों के लिए पैसा है, लेकिन कर्मचारियों के मानदेय के नाम पर बजट का रोना रोया जाता है. वहीं, हंगामे के बाद चंदौली नगरपालिका ईओ कृष्णचंद ने बताया कि आउटसोर्सिंग से नियुक्त सफाईकर्मियों का मानदेय धन संबंधित फर्म के खाते में भेज दिया गया है. तब जाकर सफाईकर्मी शांत हुए.
यह भी पढ़ें: महावीरी झंडा जुलूस देख रहे युवक को मारा चाकू, मौत

सपा नेता और पूर्व चेयरमैन मुसाफिर सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में गरीब कर्मचारी बेबस और लाचार महसूस कर रहा है. नगर पालिका में भ्रष्टाचार मचा हुआ है. लेकिन सफाईकर्मियों को मानदेय तक नहीं दिया जा रहा. अभी कुछ ही दिन पहले नगर पालिका ने लाखों रुपये का कबाड़ बेचा था. इसके बावजूद कर्मचारियों को मानदेय नहीं मिला.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 12, 2022, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.