ETV Bharat / state

चन्दौली: चर्चित हत्याकांड के आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

चंदौली में बीते 14 जून को सूरज नामक युवक की घर की छत पर सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी ने पुलिस को चकमा देते हुए मंगलवार को एससी/एसटी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.

etv bharat
चर्चित हत्याकांड के आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 3:52 PM IST

चंदौली: अलीनगर थाना अंतर्गत गंजख्वाजा गांव में 14 जून को सूरज नामक युवक की घर की छत पर सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने परिजनों की तहरीर और जांच के आधार पर बक्सर निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. हालांकि आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए कोशिश कर रही थी. लेकिन आरोपी ने पुलिस को चकमा देते हुए मंगलवार को एससी/एसटी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. जबकि अलीनगर थाना प्रभारी को इस मामले की जानकारी भी नहीं है.

बता दें कि गंजख्वाजा निवासी सूरज कुमार (35) अपनी मां के साथ मोहनसराय वाराणसी में रहता था. जहां उसकी मां नौकरी करती है. पिता शिवकुमार की वर्षों पहले ही मौत हो चुकी है. सूरज मनबढ़ किस्म का था. किसी से विवाद होने के बाद पिछले एक माह से वह अपने गांव गंजख्वाजा में रहकर तालाब की देखभाल कर रहा था. 14 जून की रात सूरज ने अपने कुछ दोस्तों के साथ शराब की पार्टी की. इसी दौरान विवाद होने पर उसके ही किसी साथी ने उसे गोली मार दी.

इसे भी पढ़े-गौतम हत्याकांड में पुलिस पर लगा हत्या का आरोप, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर अलीनगर पुलिस ने बक्सर निवासी युवक को नामजद आरोपी बनाया. थाना अलीनगर में हत्या समेत अन्य धाराओं पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी. लेकिन पुलिस को इस मामले में सफलता नहीं मिली. आरोपी ने पुलिस को चकमा देते हुए मंगलवार को एससी/एसटी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.

इस मामले की विवेचना कर रहे सीओ मुगलसराय अनिल राय ने बताया कि सूरज हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त ने पुलिस के डर से कोर्ट में आत्मसर्पण कर दिया है. आरोपी से रिमांड पर पूछताछ की जाएगी. प्रथम दृष्ट्या उसके नाबालिग होने की बात कही जा रही है. लेकिन यह भी जांच का विषय है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: अलीनगर थाना अंतर्गत गंजख्वाजा गांव में 14 जून को सूरज नामक युवक की घर की छत पर सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने परिजनों की तहरीर और जांच के आधार पर बक्सर निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. हालांकि आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए कोशिश कर रही थी. लेकिन आरोपी ने पुलिस को चकमा देते हुए मंगलवार को एससी/एसटी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. जबकि अलीनगर थाना प्रभारी को इस मामले की जानकारी भी नहीं है.

बता दें कि गंजख्वाजा निवासी सूरज कुमार (35) अपनी मां के साथ मोहनसराय वाराणसी में रहता था. जहां उसकी मां नौकरी करती है. पिता शिवकुमार की वर्षों पहले ही मौत हो चुकी है. सूरज मनबढ़ किस्म का था. किसी से विवाद होने के बाद पिछले एक माह से वह अपने गांव गंजख्वाजा में रहकर तालाब की देखभाल कर रहा था. 14 जून की रात सूरज ने अपने कुछ दोस्तों के साथ शराब की पार्टी की. इसी दौरान विवाद होने पर उसके ही किसी साथी ने उसे गोली मार दी.

इसे भी पढ़े-गौतम हत्याकांड में पुलिस पर लगा हत्या का आरोप, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर अलीनगर पुलिस ने बक्सर निवासी युवक को नामजद आरोपी बनाया. थाना अलीनगर में हत्या समेत अन्य धाराओं पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी. लेकिन पुलिस को इस मामले में सफलता नहीं मिली. आरोपी ने पुलिस को चकमा देते हुए मंगलवार को एससी/एसटी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.

इस मामले की विवेचना कर रहे सीओ मुगलसराय अनिल राय ने बताया कि सूरज हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त ने पुलिस के डर से कोर्ट में आत्मसर्पण कर दिया है. आरोपी से रिमांड पर पूछताछ की जाएगी. प्रथम दृष्ट्या उसके नाबालिग होने की बात कही जा रही है. लेकिन यह भी जांच का विषय है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.