चंदौली: रंगों का त्योहार होली पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. रंगों के आकर्षण से कोई भी नहीं बच पाता है. इस सबके बीच स्वाथ्य से जुड़ी सावधानियां भी काफी महत्वपूर्ण हो जाती हैं. चिकित्सकों की सलाह है कि रंगों के त्योहार पर हर्बल रंगों का ही इस्तेमाल करें. त्वचा पर किसी भी अनियित स्थिति दिखने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें.
बाजार में मुनाफाखोरी इस कदर हावी है कि अधिक लाभ के लिए सिंथेटिक रंगों की धड़ल्ले से बिक्री की जाती है. यह रंग त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए हर्बल रंगों का उपयोग करना चाहिए. यह साधारण रंगों के मुकाबले थोड़े महंगे जरूर होते हैं, लेकिन त्वचा पर बुरा असर नहीं डालते हैं. चंदौली राजकीय महिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेश अग्रेया ने बताया कि हर्बल रंग त्वचा के लिए बेहतर होते हैं इसलिए होली खेलने के लिए ऐसे ही रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए. वहीं रंग खेलने से पहले त्वचा पर कोई लोशन लगा लें ताकि रंग सीधे तौर पर त्वचा के संपर्क में न आ सके.