ETV Bharat / state

डीएम संजीव सिंह ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, बताया सुरक्षित - डीएम संजीव सिंह ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

डीएम संजीव सिंह ने एडीएम और एसडीएम के साथ गुरुवार को कोरोना वैक्सीन लगवाई. टीकाकरण के बाद डीएम ने वैक्सीन को सुरक्षित बताते हुए साथ ही सभी से इसे लगवाने की अपील की.

dm sanjeev singh got corona vaccine
डीएम संजीव सिंह ने लगवाई कोरोना वैक्सीन.
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 6:39 PM IST

चंदौली : वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जिले में चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. गुरुवार को डीएम संजीव सिंह, एडीएम और एसडीएम सहित अन्य राजस्व कर्मियों का वैक्सीनेशन किया गया. इस दौरान सात केंद्रों पर कुल 1162 लक्ष्य के सापेक्ष 606 फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया.

dm sanjeev singh got corona vaccine
रिपोर्ट कार्ड दिखाते डीएम.

पूर्ण रूप से सुरक्षित है वैक्सीन
टीकाकरण के बाद डीएम संजीव सिंह ने बताया कि यह वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है. उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की है कि वे वैक्सीन लगवाएं. उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी और कर्मचारी टीका लगवाने से वंचित हैं, वे लोग जल्द से जल्द टीका लगवा लें. टीका लगवाने का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है. यह वैक्सीन भारत में बनी है. टीकाकरण स्थलों पर जब भी समय आए तो टीकाकरण आकर अवश्य करा लें. जिलाधिकारी ने टीकाकरण के बाद आधा घंटा ऑब्जर्वेशन कक्ष में बिताया.

12 सत्र किए गए थे आयोजित
जिले में गुरुवार को टीकाकरण के लिए 9 केंद्र बनाए गए थे. इसमें जिला हॉस्पिटल कैम्पस में स्थित एमसीएच विंग के अलावा विभिन्न विकास खंडों के पीएचसी और सीएचसी केंद्रों पर 12 सत्र आयोजित किए गए. इन केंद्रों पर राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को वैक्सीन लगाया गया. वहीं फ्रंट लाइन वर्कर में शामिल पुलिस विभाग को मौनी अमावस्या को देखते हुए टीकाकरण के लिए शामिल नहीं किया गया. उन्हें आगामी टीकाकरण में शामिल किया जाएगा.

नीति आयोग के उपाध्यक्ष के जनपद भ्रमण में होने के कारण डीएम संजीव सिंह ने शाम को एमसीएच विंग में बने केंद्र पर टीकाकरण कराया. इसके पूर्व एडीएम अतुल कुमार सहित अन्य राजस्व कर्मियों ने वैक्सीन लगवाए. वहीं सदर पीएचसी पर शाम चार बजे सदर एसडीएम विजयनारायण सिंह ने भी टीकाकरण कराया.

शुक्रवार को होगा पुलिस कर्मियों का टीकाकरण
सीएमओ डॉ. वीपी द्विवेदी ने बताया कि मौनी अमावस्या के मद्देनजर आज के टीकाकरण आयोजन में पुलिस विभाग के कर्मचारियों को नहीं सम्मिलित किया गया. इन्हें आगामी टीकाकरण के आयोजन में सम्मिलित कर प्रतिरक्षित किया जाएगा. इसके अलावा 12 फरवरी को जिले के 9 केंद्रों पर 17 सत्रों में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. इसमें 1656 फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण किया जाएगा.

चंदौली : वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जिले में चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. गुरुवार को डीएम संजीव सिंह, एडीएम और एसडीएम सहित अन्य राजस्व कर्मियों का वैक्सीनेशन किया गया. इस दौरान सात केंद्रों पर कुल 1162 लक्ष्य के सापेक्ष 606 फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया.

dm sanjeev singh got corona vaccine
रिपोर्ट कार्ड दिखाते डीएम.

पूर्ण रूप से सुरक्षित है वैक्सीन
टीकाकरण के बाद डीएम संजीव सिंह ने बताया कि यह वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है. उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की है कि वे वैक्सीन लगवाएं. उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी और कर्मचारी टीका लगवाने से वंचित हैं, वे लोग जल्द से जल्द टीका लगवा लें. टीका लगवाने का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है. यह वैक्सीन भारत में बनी है. टीकाकरण स्थलों पर जब भी समय आए तो टीकाकरण आकर अवश्य करा लें. जिलाधिकारी ने टीकाकरण के बाद आधा घंटा ऑब्जर्वेशन कक्ष में बिताया.

12 सत्र किए गए थे आयोजित
जिले में गुरुवार को टीकाकरण के लिए 9 केंद्र बनाए गए थे. इसमें जिला हॉस्पिटल कैम्पस में स्थित एमसीएच विंग के अलावा विभिन्न विकास खंडों के पीएचसी और सीएचसी केंद्रों पर 12 सत्र आयोजित किए गए. इन केंद्रों पर राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को वैक्सीन लगाया गया. वहीं फ्रंट लाइन वर्कर में शामिल पुलिस विभाग को मौनी अमावस्या को देखते हुए टीकाकरण के लिए शामिल नहीं किया गया. उन्हें आगामी टीकाकरण में शामिल किया जाएगा.

नीति आयोग के उपाध्यक्ष के जनपद भ्रमण में होने के कारण डीएम संजीव सिंह ने शाम को एमसीएच विंग में बने केंद्र पर टीकाकरण कराया. इसके पूर्व एडीएम अतुल कुमार सहित अन्य राजस्व कर्मियों ने वैक्सीन लगवाए. वहीं सदर पीएचसी पर शाम चार बजे सदर एसडीएम विजयनारायण सिंह ने भी टीकाकरण कराया.

शुक्रवार को होगा पुलिस कर्मियों का टीकाकरण
सीएमओ डॉ. वीपी द्विवेदी ने बताया कि मौनी अमावस्या के मद्देनजर आज के टीकाकरण आयोजन में पुलिस विभाग के कर्मचारियों को नहीं सम्मिलित किया गया. इन्हें आगामी टीकाकरण के आयोजन में सम्मिलित कर प्रतिरक्षित किया जाएगा. इसके अलावा 12 फरवरी को जिले के 9 केंद्रों पर 17 सत्रों में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. इसमें 1656 फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.