चन्दौली: सरकार जिले को एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट की सूची में शामिल कर तमाम योजनाओं के माध्यम से जिले के पिछड़ेपन को दूर करने में जुटी है. वही एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट के प्रमुख इंडिकेटर्स में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए डीएम ने एक अभिनव प्रयोग करते हुए जनसहभागिता को शामिल किया ह, जिसमें कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपनी सुविधा अनुसार किसी भी सरकारी विद्यालय में अध्यापन कार्य कर सकता है.
इसे भी पढ़ें:- दलहन में गोण्डा फिसड्डी, फिर भी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में हुआ चयन
एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट की सूची में शामिल चन्दौली
- जिले में बच्चों की शिक्षा में व्यापक सुधार लाने के लिए डीएम नवनीत सिंह चहल ने जनसहभागिता का आह्वान किया.
- डीएम के इस प्रयोग में कोई भी इच्छुक व्यक्ति, इंजीनियर, डॉक्टर, अधिकारी, कर्मचारी स्वेच्छा से अध्यपान कार्य कर सकता है.
- जो सेवा देना चाहते हैं वो echandauli.in और chandauli.nic.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
- इच्छुक व्यक्ति कोई भी प्राथमिक स्कूल, उच्च प्राथमिक विद्यालय या इण्टर कॉलेज का चुनाव कर अध्यापन का कार्य कर सकता है.
- आवेदन करते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी उनसे संपर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया को सुनिश्चित करेंगे.
- व्यक्ति की योग्यता के अनुसार उसे इच्छुक स्कूल या कॉलेज में अध्यापन के लिए स्वीकृति दी जाएगी.
- डीएम ने जिले भर में सभी लोगों से इस अभियान में योगदान देने की अपील की है.
जिले के बच्चों की शिक्षा में व्यापक सुधार लाने के लिए सहभागिता का आह्वान किया है. echandauli.in और chandauli.nic.in वेबसाइट की मदद से शिक्षित लोग, अधिकारी, सेवानिवृत कर्मी आवेदन कर शिक्षा में योगदान दे सकते हैं.
-नवनीत सिंह चहल, डीएम