ETV Bharat / sports

राफेल नडाल ने टेनिस से लिया संन्यास, 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन अपने आखिरी मैच में हारे - RAFAEL NADAL RETIREMENT

'लाल बजरी के बादशाह' राफेल नडाल ने डेविस कप में अपना विदाई मैच गंवाकर पेशेवर टेनिस से भावुक होकर संन्यास ले लिया.

Rafael Nadal
राफेल नडाल (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 20, 2024, 10:37 AM IST

मालागा (स्पेन) : दुनिया भर में 'लाल बजरी का बादशाह' के नाम से मशहूर, 22 बार ग्रैंड स्लैम विजेता स्पेन के राफेल नडाल ने पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लिया है. मंगलवार को नडाल ने अपना आखिरी मुकाबला खेला.

राफेल नडाल ने लिया संन्यास
लेकिन, इस दिग्गज के करियर का अंत उस तरह से नहीं हुआ जैसा टेनिस फैंस को उम्मीद थी, क्योंकि वे स्पेन के डेविस कप क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ हार गए. स्पेन के इस खिलाड़ी को डच खिलाड़ी बोटिक वैन डे जैंड्सचुल्प के खिलाफ सीधे सेटों में 4-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा.

14 बार के फ्रेंच ओपन विजेता 38 वर्षीय खिलाड़ी को 80वीं रैंकिंग वाले डच खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सिंग्लस मुकाबले में हरा दिया. ताज्जुब की बात यह है कि इस मुकाबले से पहले, नडाल ने अपने करियर में सिर्फ दो मौकों पर बोटिक वैन डे जैंड्सचुल्प का सामना किया था और दोनों की मैच उन्होंने बिना एक भी सेट हारे जीते थे.

नडाल ने विदाई मैच जीतने का किया भरपूर प्रयास
मालागा में अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलते हुए, नडाल ने जीतने की पूरी कोशिश की और पहला सेट गंवाने के बाद उन्होंने वापसी करने का भरसक प्रयास किया, लेकिन अंत में, डच खिलाड़ी ने उन्हें कड़ी चुनौती दी.

पहले सेट में, नडाल ने डच प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में 29 वर्षीय खिलाड़ी आगे निकलने में सफल रहा और पहला सेट 6-4 से अपने नाम कर लिया. हालांकि, दूसरे सेट की शुरुआत अलग तरह से हुई क्योंकि डच खिलाड़ी ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा. नडाल ने वापसी के लिए खूब हिम्मत दिखाई और 1-4 से पिछड़ने के बाद 3-4 से आगे हो गए. लेकि, बोटिक वैन डे जैंड्सचुल्प ने अपना संयम बनाए रखा और दूसरा सेट भी 6-4 से अपने नाम कर मुकाबले को सीधे सेटों में जीत लिया.

नेशनल एंथम के दौरान भावुक हुए नडाल
पेशेवर टेनिस में अपना आखिरी मुकाबला खेलने से पहले दिग्गज खिलाड़ी काफी इमोशनल नजर आए. डेविस कप क्वार्टरफानल मैच से पहले नडाल नेशनल एंथम के दौरान भावुक हुए और उनकी आंखों से आंसू छलक गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि, आखिरी मैच जीतकर नडाल अपनी फैंस को खुशी नहीं दे सके. लेकिन, टेनिस में उनकी द्वारा हासिल की गई तमाम उपलब्धियां उन्हें इस खेल का दिगग्ज बनाती हैं.

मैच के बाद नडाल की इमोशनल फेयरवेल स्पीच
22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने अपने रिटायरमेंट के सम्मान में मैच के बाद आयोजित समारोह में मलागा में फैंस से कहा, मैं इस मानसिक शांति के साथ जा रहा हूं कि मैंने एक विरासत छोड़ी है, जो मुझे वास्तव में लगता है कि केवल खेल से संबंधित नहीं बल्कि व्यक्तिगत है'. मैं समझता हूं कि मुझे जो प्यार मिला है, अगर वह सिर्फ कोर्ट पर हुई घटनाओं के लिए होता, तो वह वैसा नहीं होता'.

नडाल ने आगे कहा, 'टाइटल, नंबर वहां हैं, इसलिए लोग शायद यह जानते हैं, लेकिन जिस तरह से मैं अधिक याद किया जाना चाहता हूं, वह एक अच्छे व्यक्ति की तरह है, जो मैलोर्का के एक छोटे से गांव से आया है'.

डेविस कप सिंगल्स में सिर्फ दूसरी हार
बता दें कि, यह डेविस कप सिंगल्स मैचों में नडाल की दूसरी हार है. टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 30 मैचों में से सिंगल्स में उन्होंने 28 मैच जीते हैं. नीदरलैंड के अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ इस हार से पहले, उन्हें 2004 में चेक गणराज्य के जिरी नोवाक के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 2004 में हार के बाद, नडाल ने लगातार 29 मैच जीते और किसी भी खिलाड़ी के लिए सर्वश्रेष्ठ जीत प्रतिशत (न्यूनतम 15 मैच) दर्ज किया.

अक्टूबर में किया था संन्यास का ऐलान
इस डेविस कप मैच से पहले, नडाल ने पेरिस ओलंपिक 2024 में स्पेन के लिए प्रतिस्पर्धा की थी. अक्टूबर 2024 में टेनिस के दिग्गज ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की थी, यह कहते हुए कि डेविस कप पेशेवर सर्किट पर उनका आखिरी मुकाबला होगा.

ये भी पढे़ं :-

मालागा (स्पेन) : दुनिया भर में 'लाल बजरी का बादशाह' के नाम से मशहूर, 22 बार ग्रैंड स्लैम विजेता स्पेन के राफेल नडाल ने पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लिया है. मंगलवार को नडाल ने अपना आखिरी मुकाबला खेला.

राफेल नडाल ने लिया संन्यास
लेकिन, इस दिग्गज के करियर का अंत उस तरह से नहीं हुआ जैसा टेनिस फैंस को उम्मीद थी, क्योंकि वे स्पेन के डेविस कप क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ हार गए. स्पेन के इस खिलाड़ी को डच खिलाड़ी बोटिक वैन डे जैंड्सचुल्प के खिलाफ सीधे सेटों में 4-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा.

14 बार के फ्रेंच ओपन विजेता 38 वर्षीय खिलाड़ी को 80वीं रैंकिंग वाले डच खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सिंग्लस मुकाबले में हरा दिया. ताज्जुब की बात यह है कि इस मुकाबले से पहले, नडाल ने अपने करियर में सिर्फ दो मौकों पर बोटिक वैन डे जैंड्सचुल्प का सामना किया था और दोनों की मैच उन्होंने बिना एक भी सेट हारे जीते थे.

नडाल ने विदाई मैच जीतने का किया भरपूर प्रयास
मालागा में अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलते हुए, नडाल ने जीतने की पूरी कोशिश की और पहला सेट गंवाने के बाद उन्होंने वापसी करने का भरसक प्रयास किया, लेकिन अंत में, डच खिलाड़ी ने उन्हें कड़ी चुनौती दी.

पहले सेट में, नडाल ने डच प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में 29 वर्षीय खिलाड़ी आगे निकलने में सफल रहा और पहला सेट 6-4 से अपने नाम कर लिया. हालांकि, दूसरे सेट की शुरुआत अलग तरह से हुई क्योंकि डच खिलाड़ी ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा. नडाल ने वापसी के लिए खूब हिम्मत दिखाई और 1-4 से पिछड़ने के बाद 3-4 से आगे हो गए. लेकि, बोटिक वैन डे जैंड्सचुल्प ने अपना संयम बनाए रखा और दूसरा सेट भी 6-4 से अपने नाम कर मुकाबले को सीधे सेटों में जीत लिया.

नेशनल एंथम के दौरान भावुक हुए नडाल
पेशेवर टेनिस में अपना आखिरी मुकाबला खेलने से पहले दिग्गज खिलाड़ी काफी इमोशनल नजर आए. डेविस कप क्वार्टरफानल मैच से पहले नडाल नेशनल एंथम के दौरान भावुक हुए और उनकी आंखों से आंसू छलक गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि, आखिरी मैच जीतकर नडाल अपनी फैंस को खुशी नहीं दे सके. लेकिन, टेनिस में उनकी द्वारा हासिल की गई तमाम उपलब्धियां उन्हें इस खेल का दिगग्ज बनाती हैं.

मैच के बाद नडाल की इमोशनल फेयरवेल स्पीच
22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने अपने रिटायरमेंट के सम्मान में मैच के बाद आयोजित समारोह में मलागा में फैंस से कहा, मैं इस मानसिक शांति के साथ जा रहा हूं कि मैंने एक विरासत छोड़ी है, जो मुझे वास्तव में लगता है कि केवल खेल से संबंधित नहीं बल्कि व्यक्तिगत है'. मैं समझता हूं कि मुझे जो प्यार मिला है, अगर वह सिर्फ कोर्ट पर हुई घटनाओं के लिए होता, तो वह वैसा नहीं होता'.

नडाल ने आगे कहा, 'टाइटल, नंबर वहां हैं, इसलिए लोग शायद यह जानते हैं, लेकिन जिस तरह से मैं अधिक याद किया जाना चाहता हूं, वह एक अच्छे व्यक्ति की तरह है, जो मैलोर्का के एक छोटे से गांव से आया है'.

डेविस कप सिंगल्स में सिर्फ दूसरी हार
बता दें कि, यह डेविस कप सिंगल्स मैचों में नडाल की दूसरी हार है. टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 30 मैचों में से सिंगल्स में उन्होंने 28 मैच जीते हैं. नीदरलैंड के अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ इस हार से पहले, उन्हें 2004 में चेक गणराज्य के जिरी नोवाक के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 2004 में हार के बाद, नडाल ने लगातार 29 मैच जीते और किसी भी खिलाड़ी के लिए सर्वश्रेष्ठ जीत प्रतिशत (न्यूनतम 15 मैच) दर्ज किया.

अक्टूबर में किया था संन्यास का ऐलान
इस डेविस कप मैच से पहले, नडाल ने पेरिस ओलंपिक 2024 में स्पेन के लिए प्रतिस्पर्धा की थी. अक्टूबर 2024 में टेनिस के दिग्गज ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की थी, यह कहते हुए कि डेविस कप पेशेवर सर्किट पर उनका आखिरी मुकाबला होगा.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.