ETV Bharat / state

बनारस में विश्व बैंक की टीम ने किस काम की हकीकत जानी, जानिए - WORLD BANK TEAM VARANASI

टीम के सदस्यों ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजा की. वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्यों के साथ बैठक की.

Etv Bharat
बनारस में विश्व बैंक की टीम ने जानी विकास कार्यो की हकीकत (Photo Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2024, 10:29 AM IST

वाराणसी: वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों की हकीकत जानने के लिए विश्व बैंक की स्पेशल टीम ने शहर का दौरा किया. वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के साथ विश्व बैंक की बैठक भी हुई. इस दौरान टीम ने शहर की प्रमुख परियोजनाओं का निरीक्षण किया, जिनमें स्मार्ट सिटी, अमृत योजना, बौद्ध सर्किट, रोपवे परियोजना और अन्य शहरी विकास योजनाएं शामिल हैं. टीम ने वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से मिलकर प्रगति, गुणवत्ता और परियोजनाओं की स्थिति पर जानकारी ली.

उन्होंने वेंडर्स से बातचीत की और पूछा कि इस प्रोजेक्ट से उनकी आमदनी और पर्यटकों के व्यवहार में क्या बदलाव आया है. इसके अलावा शहर में प्रस्तावित परियोजनाओं में रिंग रोड, थीम आधारित टाउनशिप, अस्सी नदी का पुनरुद्धार और जवाहरलाल नेहरू वाणिज्यिक परिसर का पुनर्विकास भी शामिल हैं.य ह सारी रिपोर्ट सेंट्रल गवर्नमेंट को भी दी जाएगी. टीम मेंबर्स ने आज विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने का साथी विश्वनाथ धाम का भव्य स्वरूप भी देखा.


यह हैं कुछ बड़े प्रोजेक्ट

  • 72 करोड़ से सारनाथ में प्रो पुअर प्रोजेक्ट की तैयारी
  • 644 करोड़ लागत का रोपवे प्रोजेक्ट
  • 200 करोड़ कमिश्नर कंपाउंड के 12 मंजिला एकीकृत नई बिल्डिंग
  • 331 करोड़ लागत से इंटरनेशनल गंजारी क्रिकेट स्टेडियम
  • 1490 करोड़ लागत से टाउनशिप योजना



टीम के वाराणसी पहुंचने पर वीडीए वाराणसी विकास प्राधिकरण स्मार्ट सिटी और पर्यटन विभाग ने विकास कार्यों का लेखा-जोखा टीम के सामने रखा और वीडियो और पीपीटी प्रेजेंटेशन के जरिए चल रहे कामों और उसकी गुणवत्ता के साथ ही उसके वर्तमान स्टेटस की भी जानकारी दी. वाराणसी के विकास के लिए विजन वाराणसी में निवेश व पर्यटकों की आमद में वृद्धि, स्थानिक विकास पैटर्न, विकास सक्षमता व प्रक्रिया में सुधार, विभिन्न नियोजन पहल, वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के बारे में पिछले कुछ वर्षों में वीडीए द्वारा तैयार की गई विभिन्न योजनाएं और वाराणसी महायोजना-2031, शहर विकास योजना (सीडीपी), व्यापक गतिशीलता योजना (सीएमपी), नीति आयोग के निर्देशों के क्रम में वाराणसी प्रयागराज आर्थिक क्षेत्र आदि परियोजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी.

यह भी पढ़े- इस वेडिंग सीजन बनारस में रजवाड़ा ज्वेलरी का ट्रेंड, 2 लाख से होती है शुरुआत

वाराणसी: वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों की हकीकत जानने के लिए विश्व बैंक की स्पेशल टीम ने शहर का दौरा किया. वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के साथ विश्व बैंक की बैठक भी हुई. इस दौरान टीम ने शहर की प्रमुख परियोजनाओं का निरीक्षण किया, जिनमें स्मार्ट सिटी, अमृत योजना, बौद्ध सर्किट, रोपवे परियोजना और अन्य शहरी विकास योजनाएं शामिल हैं. टीम ने वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से मिलकर प्रगति, गुणवत्ता और परियोजनाओं की स्थिति पर जानकारी ली.

उन्होंने वेंडर्स से बातचीत की और पूछा कि इस प्रोजेक्ट से उनकी आमदनी और पर्यटकों के व्यवहार में क्या बदलाव आया है. इसके अलावा शहर में प्रस्तावित परियोजनाओं में रिंग रोड, थीम आधारित टाउनशिप, अस्सी नदी का पुनरुद्धार और जवाहरलाल नेहरू वाणिज्यिक परिसर का पुनर्विकास भी शामिल हैं.य ह सारी रिपोर्ट सेंट्रल गवर्नमेंट को भी दी जाएगी. टीम मेंबर्स ने आज विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने का साथी विश्वनाथ धाम का भव्य स्वरूप भी देखा.


यह हैं कुछ बड़े प्रोजेक्ट

  • 72 करोड़ से सारनाथ में प्रो पुअर प्रोजेक्ट की तैयारी
  • 644 करोड़ लागत का रोपवे प्रोजेक्ट
  • 200 करोड़ कमिश्नर कंपाउंड के 12 मंजिला एकीकृत नई बिल्डिंग
  • 331 करोड़ लागत से इंटरनेशनल गंजारी क्रिकेट स्टेडियम
  • 1490 करोड़ लागत से टाउनशिप योजना



टीम के वाराणसी पहुंचने पर वीडीए वाराणसी विकास प्राधिकरण स्मार्ट सिटी और पर्यटन विभाग ने विकास कार्यों का लेखा-जोखा टीम के सामने रखा और वीडियो और पीपीटी प्रेजेंटेशन के जरिए चल रहे कामों और उसकी गुणवत्ता के साथ ही उसके वर्तमान स्टेटस की भी जानकारी दी. वाराणसी के विकास के लिए विजन वाराणसी में निवेश व पर्यटकों की आमद में वृद्धि, स्थानिक विकास पैटर्न, विकास सक्षमता व प्रक्रिया में सुधार, विभिन्न नियोजन पहल, वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के बारे में पिछले कुछ वर्षों में वीडीए द्वारा तैयार की गई विभिन्न योजनाएं और वाराणसी महायोजना-2031, शहर विकास योजना (सीडीपी), व्यापक गतिशीलता योजना (सीएमपी), नीति आयोग के निर्देशों के क्रम में वाराणसी प्रयागराज आर्थिक क्षेत्र आदि परियोजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी.

यह भी पढ़े- इस वेडिंग सीजन बनारस में रजवाड़ा ज्वेलरी का ट्रेंड, 2 लाख से होती है शुरुआत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.