ETV Bharat / state

UP PCS Result: चंदौली के चंद्रप्रकाश बने एसडीएम, जानिए प्रधान से अफसर बनने तक की कहानी

चंदौली में ग्राम प्रधान रह चुके चंद्रप्रकाश तीसरे प्रयास में यूपीपीसीएस की परीक्षा पास कर एसडीएम बन गए हैं. UP PCS की परीक्षा में चंद्र प्रकाश गौतम ने एससी कैटेगरी में 36वां स्थान प्राप्त किया है.

चन्दौली के चंद्रप्रकाश बने एसडीएम
चन्दौली के चंद्रप्रकाश बने एसडीएम
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 9:17 PM IST

चंदौली: यूं तो अधिकारी से राजनीति में आने वाले बहुत से नेताओं को आप जानते होंगे. लेकिन, चन्दौली के चंद्रप्रकाश गौतम उन लोगों में शामिल हो गए हैं जो नेता से अधिकारी बनते हैं. UP PCS की परीक्षा में एससी कैटेगरी में 36वां स्थान प्राप्त कर चंद्रप्रकाश गौतम एसडीएम बने हैं. सदर ब्लॉक के भदौलिया गांव निवासी चंद्रप्रकाश का पंचायत मित्र से एसडीएम बनने तक का सफर काफी दिलचस्प है. चंद्रप्रकाश 2019 में लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी से सिलसिले में दिल्ली गए थे. वहां से प्रयागराज आए और अंत में वह मुकाम हासिल कर लिया. जिसके लिए वर्षों से मेहनत कर रहे थे.

दरअसल, भदौलिया गांव निवासी शंभू नाथ के पुत्र चंद्रप्रकाश गौतम अपनी ग्राम पंचायत भटपुरवा के प्रधान भी रह चुके हैं. इसके बाद गांव के पंचायत मित्र चुने गए. इन सभी जिम्मेदारियों के बाद भी चंद्रप्रकाश गौतम ने अपनी पढ़ाई जारी रखी. साल 2013-14 में पंचायत मित्र पद से इस्तीफा देकर सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारियों में जुट गए. प्रयागराज जाकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी. इसके बाद 2019 में दिल्ली चले गए.

चंद्रप्रकाश गौतम ने तीसरे प्रयास में यूपीपीएसी की परीक्षा उत्तीण कर ली है. चंद्रप्रकाश गौतम ने बताया कि उनकी हमेशा से ही समाज सेवा के क्षेत्र में रूचि है. एसडीएम बनकर भी समाज की सेवा करने का अभियान जारी रखूंगा. चंद्रप्रकाश गौतम की इस सफलता से परिवार ही नहीं बल्कि गांव और क्षेत्र के लोग भी गदगद हैं.

चंदौली: यूं तो अधिकारी से राजनीति में आने वाले बहुत से नेताओं को आप जानते होंगे. लेकिन, चन्दौली के चंद्रप्रकाश गौतम उन लोगों में शामिल हो गए हैं जो नेता से अधिकारी बनते हैं. UP PCS की परीक्षा में एससी कैटेगरी में 36वां स्थान प्राप्त कर चंद्रप्रकाश गौतम एसडीएम बने हैं. सदर ब्लॉक के भदौलिया गांव निवासी चंद्रप्रकाश का पंचायत मित्र से एसडीएम बनने तक का सफर काफी दिलचस्प है. चंद्रप्रकाश 2019 में लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी से सिलसिले में दिल्ली गए थे. वहां से प्रयागराज आए और अंत में वह मुकाम हासिल कर लिया. जिसके लिए वर्षों से मेहनत कर रहे थे.

दरअसल, भदौलिया गांव निवासी शंभू नाथ के पुत्र चंद्रप्रकाश गौतम अपनी ग्राम पंचायत भटपुरवा के प्रधान भी रह चुके हैं. इसके बाद गांव के पंचायत मित्र चुने गए. इन सभी जिम्मेदारियों के बाद भी चंद्रप्रकाश गौतम ने अपनी पढ़ाई जारी रखी. साल 2013-14 में पंचायत मित्र पद से इस्तीफा देकर सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारियों में जुट गए. प्रयागराज जाकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी. इसके बाद 2019 में दिल्ली चले गए.

चंद्रप्रकाश गौतम ने तीसरे प्रयास में यूपीपीएसी की परीक्षा उत्तीण कर ली है. चंद्रप्रकाश गौतम ने बताया कि उनकी हमेशा से ही समाज सेवा के क्षेत्र में रूचि है. एसडीएम बनकर भी समाज की सेवा करने का अभियान जारी रखूंगा. चंद्रप्रकाश गौतम की इस सफलता से परिवार ही नहीं बल्कि गांव और क्षेत्र के लोग भी गदगद हैं.

यह भी पढ़ें:पूर्व विधायक साधना सिंह के बेटे अमन सिंह बने जेल अधीक्षक, सिंगापुर में नौकरी करने के बाद की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.