ETV Bharat / state

चंदौली: बिना मास्क घूम रहे 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज - चंदौली लॉकडाउन समाचार

उत्तर प्रदेश के चंदौली में हॉटस्पॉट के नियमों का पुलिस प्रशासन कड़ाई से पालन करा रही है. शनिवार को लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क घूम रहे 23 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.

chandauli lockdown news
मास्क न पहनने वालों पर मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 11:00 PM IST

चंदौली: पूरे प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन घोषित किया गया है. प्रदेश सरकार की तरफ से दो दिवसीय लॉकडाउन में पुलिस सख्त नजर आ रही है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सदर कोतवाली पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है. नगर में शनिवार को भ्रमण के दौरान महामारी अधिनियम के तहत हॉटस्पॉट एरिया में बिना मास्क घूम रहे 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में खलबली मच गई है.

बिना मास्क घूमना पड़ा महंगा
दरअसल मुख्यालय स्थित नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इसे देखते हुए पुलिस लगातार हॉटस्पॉट एरिया में भ्रमणशील हैं और लॉकडाउन का पालन करा रही है. इस दौरान सदर कोतवाली पुलिस ने हॉटस्पॉट एरिया का भ्रमण किया. जिसमें बिना मास्क घूम रहे 23 लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने बिना मास्क घूमने वाले लोगों को चेतावनी भी दी. पुलिस ने कहा कि हॉटस्पॉट एरिया और अन्य जगहों पर बिना मास्क घूमने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

जिले में बढ़ रहे कोरोना के मरीज
पिछले 15 दिनों से जिले में कोरोना का कहर जारी है. अब तक जिले में 400 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जिसमें प्रवासी मजदूरों की संख्या कम होती जा रही है. यहां कोरोना मरीजों के संपर्क में आए स्थानीय लोग ज्यादा हैं.

सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि नगर के हॉटस्पॉट एरिया में लोग बेवजह घूम रहे हैं. ऐसे 23 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

चंदौली: पूरे प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन घोषित किया गया है. प्रदेश सरकार की तरफ से दो दिवसीय लॉकडाउन में पुलिस सख्त नजर आ रही है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सदर कोतवाली पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है. नगर में शनिवार को भ्रमण के दौरान महामारी अधिनियम के तहत हॉटस्पॉट एरिया में बिना मास्क घूम रहे 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में खलबली मच गई है.

बिना मास्क घूमना पड़ा महंगा
दरअसल मुख्यालय स्थित नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इसे देखते हुए पुलिस लगातार हॉटस्पॉट एरिया में भ्रमणशील हैं और लॉकडाउन का पालन करा रही है. इस दौरान सदर कोतवाली पुलिस ने हॉटस्पॉट एरिया का भ्रमण किया. जिसमें बिना मास्क घूम रहे 23 लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने बिना मास्क घूमने वाले लोगों को चेतावनी भी दी. पुलिस ने कहा कि हॉटस्पॉट एरिया और अन्य जगहों पर बिना मास्क घूमने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

जिले में बढ़ रहे कोरोना के मरीज
पिछले 15 दिनों से जिले में कोरोना का कहर जारी है. अब तक जिले में 400 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जिसमें प्रवासी मजदूरों की संख्या कम होती जा रही है. यहां कोरोना मरीजों के संपर्क में आए स्थानीय लोग ज्यादा हैं.

सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि नगर के हॉटस्पॉट एरिया में लोग बेवजह घूम रहे हैं. ऐसे 23 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.