चंदौली: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में यूपी में कोहरे का कहर भी जारी है. अलीनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर कोहरे के कारण सोमवार सुबह रेवासा गांव के पास रांची से वाराणसी जा रही बस पलट गई. इसमें 7 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें एक की हालत गंभीर होने की वजह से वाराणसी रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- टूटी काशी की ये सदियों पुरानी रवायत, अब सुबह में होगा पोस्टमार्टम
झारखंड के रांची से एक बस सवारियों को लेकर वाराणसी जा रही थी. कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के समीप हाईवे के किनारे पलट गई. बस दुर्घटना के दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों की मदद से सभी लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया.
इस सड़क दुर्घटना में झारखंड निवासी गोपाल नायक (60), रमाशंकर कुशवाहा (50), मीना (48), रतन (57), अनीता (50), मोतीलाल (55) व वाराणसी निवासी डॉक्टर निशांत (42) शामिल हैं. इसमें डॉक्टर निशांत की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप