ETV Bharat / state

वैश्य समाज के वोटरों को साधने में जुटी बीजेपी, अमित शाह करेंगे व्यापारियों को संबोधित - बीजेपी की व्यापार महासभा

भाजपा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में व्यापारियों को साधने के जुटी है. भारतीय जनता पार्टी ने 8 जनवरी को व्यापार महासभा का आयोजन किया है. जिसमें 5 लाख व्यापारियों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसकी अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी करेंगे.

बीजेपी की व्यापार महासभा.
बीजेपी की व्यापार महासभा.
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 10:54 AM IST

चंदौली : वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अजय केशरी बुधवार को जनपद दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जगदीशसराय में व्यापारियों संग बैठक की और आठ जनवरी को कानपुर में होने वाली व्यापारी एकता रैली को लेकर स्थानीय व्यापारियों के साथ विचार-विमर्श किया. साथ ही इस रैली में शामिल होने का आह्वान किया.उन्होंने कहा कि यह रैली प्रदेश के व्यापारियों का राजनीतिक भविष्य तय रहेगी.

उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी समेत तमाम बीजेपी के बड़े नेता शामिल होंगे. जो सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की भावना को लोगों और व्यापारियों तक पहुंचाने का काम करेंगे. साथ ही भाजपा की अगली सरकार में व्यापारियों की भागीदारी पर चर्चा होगी.

जानकारी देते बीजेपी पदाधिकारी.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जनपद के चार विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव-2022 में सकलडीहा और मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र से व्यापारियों को टिकट मिलने की उम्मीद है. इस उम्मीद को बल प्रदान करने के लिए आगाज 2022 की व्यापारी एकता रैली में सतत् प्रयास होगा.

इसे भी पढ़ें- चंदौली की चकिया सीट पर चढ़ा सियासी पारा, बसपा की सभा के बाद सपा ने निकाली अम्बेडकर जनसंदेश यात्रा

साथ ही यह स्पष्ट किया कि व्यापारी से आशय उसकी जाति-बिरादरी से न होकर, बल्कि उसके कर्म से है. यानी किसी भी जाति-बिरादरी का व्यक्ति जो व्यापार करता है. उसके हक व संरक्षण की बात हो. ऐसे व्यक्ति को भाजपा से टिकट दिलाकर उसे विधानसभा भेजने की भूमिका बनाई जा रही है.

व्यापारियों का भविष्य सुरक्षित हो और उन्हें सामाजिक व प्रशासनिक सुरक्षा मिले. यही हमारी प्राथमिकता है. इन्हीं प्राथमिकताओं को मूर्त रूप देने के लिए आगामी आठ जनवरी को कानपुर में व्यापारी एकता रैली बुलाई गयी है, ताकि विभिन्न मंच व राजनीतिक दलों में बिखरे पड़े व्यापारियों को एक मंच पर लाकर व्यापारियों को संबल प्रदान किया जाएगा.

चंदौली : वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अजय केशरी बुधवार को जनपद दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जगदीशसराय में व्यापारियों संग बैठक की और आठ जनवरी को कानपुर में होने वाली व्यापारी एकता रैली को लेकर स्थानीय व्यापारियों के साथ विचार-विमर्श किया. साथ ही इस रैली में शामिल होने का आह्वान किया.उन्होंने कहा कि यह रैली प्रदेश के व्यापारियों का राजनीतिक भविष्य तय रहेगी.

उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी समेत तमाम बीजेपी के बड़े नेता शामिल होंगे. जो सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की भावना को लोगों और व्यापारियों तक पहुंचाने का काम करेंगे. साथ ही भाजपा की अगली सरकार में व्यापारियों की भागीदारी पर चर्चा होगी.

जानकारी देते बीजेपी पदाधिकारी.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जनपद के चार विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव-2022 में सकलडीहा और मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र से व्यापारियों को टिकट मिलने की उम्मीद है. इस उम्मीद को बल प्रदान करने के लिए आगाज 2022 की व्यापारी एकता रैली में सतत् प्रयास होगा.

इसे भी पढ़ें- चंदौली की चकिया सीट पर चढ़ा सियासी पारा, बसपा की सभा के बाद सपा ने निकाली अम्बेडकर जनसंदेश यात्रा

साथ ही यह स्पष्ट किया कि व्यापारी से आशय उसकी जाति-बिरादरी से न होकर, बल्कि उसके कर्म से है. यानी किसी भी जाति-बिरादरी का व्यक्ति जो व्यापार करता है. उसके हक व संरक्षण की बात हो. ऐसे व्यक्ति को भाजपा से टिकट दिलाकर उसे विधानसभा भेजने की भूमिका बनाई जा रही है.

व्यापारियों का भविष्य सुरक्षित हो और उन्हें सामाजिक व प्रशासनिक सुरक्षा मिले. यही हमारी प्राथमिकता है. इन्हीं प्राथमिकताओं को मूर्त रूप देने के लिए आगामी आठ जनवरी को कानपुर में व्यापारी एकता रैली बुलाई गयी है, ताकि विभिन्न मंच व राजनीतिक दलों में बिखरे पड़े व्यापारियों को एक मंच पर लाकर व्यापारियों को संबल प्रदान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.