ETV Bharat / state

बीजेपी मिशन 2024: जनता की नब्ज टटोल रहे रहे बीजेपी के बड़े नेता, कार्यकर्ताओं को पढ़ा रहे बूथ सशक्तिकरण का पाठ - pulse of public

लोकसभा चुनाव भले ही दूर हो. लेकिन भारतीय जनता पार्टी अभी से मिशन 2024 में जुट गई है. जिसके लिए सांसद विधायक और मंत्री गांवों का दौरा कर नब्ज टटोलने में जुटे हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं को शसक्त बनाने के साथ ही बूथ जितने का फॉर्मूला बता रहे हैं.

etv bharat
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 7:58 PM IST

चंदौली: लोकसभा चुनाव भले ही दूर हो. लेकिन भारतीय जनता पार्टी अभी से मिशन 2024 में जुट गई है. जिसके लिए सांसद विधायक और मंत्री गांवों का दौरा कर नब्ज टटोलने में जुटे हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं को शसक्त बनाने के साथ ही बूथ जितने का फॉर्मूला बता रहे हैं.

दरअसल, बीजेपी लोकसभा चुनाव में जीत को रणनीति बनाने में जुटी है. इसी क्रम में सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय (Union Minister Dr. Mahendra Nath Pandey) सोमवार को चंदौली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पहले जिला कार्यालय पर वरिष्ठ नेताओं संग बैठक कर चुनावी तैयारी का हाल जाना, जिसके बाद धुरिकोट समेत जिलों के तीनों विधानसभा के बूथों पर पहुंचकर जायजा लिया. भाजपा की नजर खासकर उन बूथों पर रही. जहां भाजपा को बीते चुनावों में अपेक्षा के अनुरूप आमजन का कम मत प्राप्त हुआ था. इस दौरान उन्होंने बूथ को सशक्त बनाने लोगों को भाजपा के कार्यक्रमों से जोड़ने और भाजपा की प्रगतिशील विकासपरक नीतियों और सिद्धांतों से जोड़ने का सुझाव दिया.

केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय

इसे भी पढ़ेंः चौधरी जयंत सिंह का बड़ा ऐलान, दलितों पर 35 प्रतिशत विधायक निधि खर्च करेंगे RLD विधायक

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा के चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन भाजपा अभी से मिशन-2024 की तैयारियों में जुट गयी है. पहले चुनावों में जहां चूक हुई है, उसे दुरूस्त करने की मुहिम चल रहा है. भाजपा संगठन के साथ ही सांसद, विधायक और मंत्री गांवों के दौरे पर हैं. ताकि कमजोर बूथों को मजबूती के साथ सशक्त बनाया जा सके. उन्होंने बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया.

साथ ही वरिष्ठ नेता अपने- अपने बूथ को मजबूत बनाने की कार्ययोजना पर काम करने का आह्वान किया. बताया कि भाजपा कमजोर बूथ पर काम कर रही है और हारे हुए बूथों पर जीत बीजेपी की प्राथमिकता होगी. केंद्रीय मंत्री ने आजम खान के अटल जी को सच्चे डेमोक्रेटिक बताने पर महेंद्र पाण्डेय ने प्रतिक्रिया देते हुए अटल जी का सम्मान करने के लिए आजम खान का शुक्रिया. लेकिन मोदी युग में राजनीति मर्यादाएं खत्म हो चुकी हैं और संस्थाएं दम तोड़ चुकी हैं.

राष्ट्रपति चुनाव में जुड़ रहे नए सहयोगियों के लोगों के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए यह भारत का सौभाग्य है कि द्रोपदी मुर्मू जो कि आदिवासी समाज की बेटी है. शिक्षा पूरी होने के बाद से समाज कल्याण में लगी हुई है. द्रोपदी मुर्मू राष्ट्रपति होने जा रही है. यह हमसब के लिए खाशकर दलित आदिवासियों के लिए गौरव की बात है. भारत महिला सशक्तिकरण और सर्वजन हिताय की आम भूमिका में आगे बढ़ रहा है. जो भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: लोकसभा चुनाव भले ही दूर हो. लेकिन भारतीय जनता पार्टी अभी से मिशन 2024 में जुट गई है. जिसके लिए सांसद विधायक और मंत्री गांवों का दौरा कर नब्ज टटोलने में जुटे हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं को शसक्त बनाने के साथ ही बूथ जितने का फॉर्मूला बता रहे हैं.

दरअसल, बीजेपी लोकसभा चुनाव में जीत को रणनीति बनाने में जुटी है. इसी क्रम में सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय (Union Minister Dr. Mahendra Nath Pandey) सोमवार को चंदौली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पहले जिला कार्यालय पर वरिष्ठ नेताओं संग बैठक कर चुनावी तैयारी का हाल जाना, जिसके बाद धुरिकोट समेत जिलों के तीनों विधानसभा के बूथों पर पहुंचकर जायजा लिया. भाजपा की नजर खासकर उन बूथों पर रही. जहां भाजपा को बीते चुनावों में अपेक्षा के अनुरूप आमजन का कम मत प्राप्त हुआ था. इस दौरान उन्होंने बूथ को सशक्त बनाने लोगों को भाजपा के कार्यक्रमों से जोड़ने और भाजपा की प्रगतिशील विकासपरक नीतियों और सिद्धांतों से जोड़ने का सुझाव दिया.

केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय

इसे भी पढ़ेंः चौधरी जयंत सिंह का बड़ा ऐलान, दलितों पर 35 प्रतिशत विधायक निधि खर्च करेंगे RLD विधायक

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा के चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन भाजपा अभी से मिशन-2024 की तैयारियों में जुट गयी है. पहले चुनावों में जहां चूक हुई है, उसे दुरूस्त करने की मुहिम चल रहा है. भाजपा संगठन के साथ ही सांसद, विधायक और मंत्री गांवों के दौरे पर हैं. ताकि कमजोर बूथों को मजबूती के साथ सशक्त बनाया जा सके. उन्होंने बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया.

साथ ही वरिष्ठ नेता अपने- अपने बूथ को मजबूत बनाने की कार्ययोजना पर काम करने का आह्वान किया. बताया कि भाजपा कमजोर बूथ पर काम कर रही है और हारे हुए बूथों पर जीत बीजेपी की प्राथमिकता होगी. केंद्रीय मंत्री ने आजम खान के अटल जी को सच्चे डेमोक्रेटिक बताने पर महेंद्र पाण्डेय ने प्रतिक्रिया देते हुए अटल जी का सम्मान करने के लिए आजम खान का शुक्रिया. लेकिन मोदी युग में राजनीति मर्यादाएं खत्म हो चुकी हैं और संस्थाएं दम तोड़ चुकी हैं.

राष्ट्रपति चुनाव में जुड़ रहे नए सहयोगियों के लोगों के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए यह भारत का सौभाग्य है कि द्रोपदी मुर्मू जो कि आदिवासी समाज की बेटी है. शिक्षा पूरी होने के बाद से समाज कल्याण में लगी हुई है. द्रोपदी मुर्मू राष्ट्रपति होने जा रही है. यह हमसब के लिए खाशकर दलित आदिवासियों के लिए गौरव की बात है. भारत महिला सशक्तिकरण और सर्वजन हिताय की आम भूमिका में आगे बढ़ रहा है. जो भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.