ETV Bharat / state

चन्दौली में निकाय चुनाव 2023 के मतदान से पहले कांग्रेस को सताने लगी मतगणना में धांधली की आशंका

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव प्रेक्षक प्रमोद कुमार उपाध्याय से मुलाकात करते निकाय चुनाव 2023 में धांधली की आशंका जताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 2, 2023, 7:16 PM IST

चंदौली: नगर निकाय चुनाव में प्रशासनिक दखलंदाजी और धांधली की आशंकाओं को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल चुनाव प्रेक्षक प्रमोद कुमार उपाध्याय से मंगलवार को मिला. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने निकाय चुनाव प्रेक्षक को दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए मांगों को पूरा किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया.

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में होने वाले नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के बूथ एजेंटों को बाहर न बैठाया जाए. उन्हें अंदर बैठक की व्यवस्था की जाए, जिससे वह फर्जी वोटरों को पहचान सके. मतदान के लिए बूथ एजेंटों को मतदान स्थल से बाहर रखा जाता है, जिस कारण एजेंट फर्जी मतदाताओं को पहचान नहीं पाते हैं. लिहाजा बूथ एजेंट को मतदान स्थल के अंदर रहने की अनुमति प्रदान की जाए, ताकि ऐसी आशंकाओं को बल न मिल सके.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में जहां मतपेटिकाएं जमा होंगी, वहां भीतर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. साथ ही बाहर एक बड़ी टीवी स्क्रीन की व्यवस्था कराई जाए, जिससे बाहर मौजूद कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर व अंदर की गतिविधियों पर नजर रख सकें. क्योंकि अक्सर मतपेटिकाओं के बदलने व गड़बड़ी करने के आरोप लगते रहे हैं. प्रेषक ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के मांग पत्र को स्वीकार करते हुए भरोसा दिया कि जनपद में निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से निकाय चुनाव को सम्पन्न कराया जाएगा.

पंचायती राज निदेशक प्रमोद उपाध्याय बनाए गए प्रेक्षकः नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के मतदान एवं मतगणना को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रमोद कुमार उपाध्याय, निदेशक पंचायती राज, उत्तर प्रदेश लखनऊ को राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेक्षक के पद पर तैनात किया गया है. निकाय चुनाव के दौरान प्रेक्षक लोक निर्माण विभाग चंदौली के डाक बंगले में प्रवास कर रहे हैं. चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, शिकायत एवं सुझाव के साथ अराजकता व आपराधिक गतिविधियों की सूचना मोबाइल नंबर - 8573002265 है. प्रेक्षक ने लोक निर्माण विभाग, चंदौली के डाक बंगले पर राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों व आमजनता से सुबह 10 से 11 बजे तक मिलने का समय निर्धारित कर रखा है.

ये भी पढ़ेंः Varanasi नगर निगम में मेयर का चुनाव चाहे कोई भी जीते, मगर बाबा विश्वनाथ ही रहेंगे प्रथम नागरिक

चंदौली: नगर निकाय चुनाव में प्रशासनिक दखलंदाजी और धांधली की आशंकाओं को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल चुनाव प्रेक्षक प्रमोद कुमार उपाध्याय से मंगलवार को मिला. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने निकाय चुनाव प्रेक्षक को दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए मांगों को पूरा किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया.

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में होने वाले नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के बूथ एजेंटों को बाहर न बैठाया जाए. उन्हें अंदर बैठक की व्यवस्था की जाए, जिससे वह फर्जी वोटरों को पहचान सके. मतदान के लिए बूथ एजेंटों को मतदान स्थल से बाहर रखा जाता है, जिस कारण एजेंट फर्जी मतदाताओं को पहचान नहीं पाते हैं. लिहाजा बूथ एजेंट को मतदान स्थल के अंदर रहने की अनुमति प्रदान की जाए, ताकि ऐसी आशंकाओं को बल न मिल सके.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में जहां मतपेटिकाएं जमा होंगी, वहां भीतर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. साथ ही बाहर एक बड़ी टीवी स्क्रीन की व्यवस्था कराई जाए, जिससे बाहर मौजूद कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर व अंदर की गतिविधियों पर नजर रख सकें. क्योंकि अक्सर मतपेटिकाओं के बदलने व गड़बड़ी करने के आरोप लगते रहे हैं. प्रेषक ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के मांग पत्र को स्वीकार करते हुए भरोसा दिया कि जनपद में निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से निकाय चुनाव को सम्पन्न कराया जाएगा.

पंचायती राज निदेशक प्रमोद उपाध्याय बनाए गए प्रेक्षकः नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के मतदान एवं मतगणना को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रमोद कुमार उपाध्याय, निदेशक पंचायती राज, उत्तर प्रदेश लखनऊ को राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेक्षक के पद पर तैनात किया गया है. निकाय चुनाव के दौरान प्रेक्षक लोक निर्माण विभाग चंदौली के डाक बंगले में प्रवास कर रहे हैं. चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, शिकायत एवं सुझाव के साथ अराजकता व आपराधिक गतिविधियों की सूचना मोबाइल नंबर - 8573002265 है. प्रेक्षक ने लोक निर्माण विभाग, चंदौली के डाक बंगले पर राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों व आमजनता से सुबह 10 से 11 बजे तक मिलने का समय निर्धारित कर रखा है.

ये भी पढ़ेंः Varanasi नगर निगम में मेयर का चुनाव चाहे कोई भी जीते, मगर बाबा विश्वनाथ ही रहेंगे प्रथम नागरिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.