चन्दौली: एक तरफ जहां हमारे देश की सेना के जवान अपने देश की रक्षा के लिए जान देने से भी नहीं कतराते, देशवासियों के लिए हर चुनौती का डट कर सामना करते है, उसी देश के जवान के परिवार को अपने ही गृह जनपद एक छोटे से काम के लिए दर-बदर की ठोकरे खानी पड़ रही हैं, जबकि केंद्र सरकार सेना के हितों में सुविधाओं के लिए कवायद करते नजर आती है.
जानिए क्यों परिवार संग दर-दर भटक रहा सेना का जवान
एक तरफ जहां सेना के जवान देश की रक्षा के लिए जान देने से भी नहीं कतराते, देशवासियों के लिए हर चुनौती का डट कर सामना करते हैं तो वहीं सूबेदार के पद पर तैनात एक जवान बुजुर्ग पिता के साथ अपनी जमीन संबंधित मामले का निस्तारण के लिए थाना सहित अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर काट रहा है. मामले में जवान ने जनपद के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है.
दर-दर भटक रहा सेना का जवान
चन्दौली: एक तरफ जहां हमारे देश की सेना के जवान अपने देश की रक्षा के लिए जान देने से भी नहीं कतराते, देशवासियों के लिए हर चुनौती का डट कर सामना करते है, उसी देश के जवान के परिवार को अपने ही गृह जनपद एक छोटे से काम के लिए दर-बदर की ठोकरे खानी पड़ रही हैं, जबकि केंद्र सरकार सेना के हितों में सुविधाओं के लिए कवायद करते नजर आती है.