चंदौली: जिले के बलुआ थाना क्षेत्र स्थित फूलपुर गांव में बुधवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को अराजकतत्वों ने तोड़ दिया. जिससे नाराज ग्रामीणों ने बलुआ थाने पहुंचकर जानकारी दी. मूर्ति तोड़ने की सूचना के बाद सीओ और एडिशनल एसपी ने मौके से पहुंचकर जांच पड़ताल की. विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की.
इसे भी पढ़ें- डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने का विरोध करने पर मारी गोली, दो घायल
फूलपुर गांव का मामला
फूलपुर गांव में बुधवार की सुबह जब ग्रामीण खेत की तरफ गए तो डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति खंडित मिली. जानकारी के बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीण थाने पर पहुंचकर इसकी शिकायत बलुआ इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह से की. इंस्पेक्टर ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपने आलाधिकारियों को जानकारी दी. मौके पर एडिशनल एसपी दयाराम और अन्य पुलिस कर्मी ने जांच पड़ताल की. ग्रामीणों को नई मूर्ति लगवाने की सांत्वना दी.
नई प्रतिमा लगाए जाने की मांग
जानकारी मिलते ही विधायक प्रभु नारायण सिंह फूलपुर गांव पहुंच और ग्रामीणों से वार्ता की. इस दौरान विधायक ने कहा कि आंबेडकर ने हमारे देश का संविधान बनाया. खंडित मूर्ति की जगह नई मूर्ति स्थापित किए जाने की मांग की.
ग्रामीणों ने आंबेडकर की मूर्ति खंडित किए जाने की तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर बलुआ थाने पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है.
-दयाराम, एडिशनल एसपी