ETV Bharat / state

मनराजपुर पहुंचकर अखिलेश यादव ने कन्हैया यादव से की मुलाकात, पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप - चंदौली ताजा खबर

चंदौली के मनराजपुर पहुंचकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मृतक गुड़िया के परिजनों से मुलाकत की. सपा मुखिया ने पीड़ित परिजनों को अश्वासन देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी उनके साथ है.

etv bharat
सपा मुखिया अखिलेश यादव
author img

By

Published : May 9, 2022, 8:28 PM IST

चंदौलीः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को चंदौली पहुंचे. सपा मुखिया ने मृतक गुड़िया के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया. अखिलेश यादव ने कन्हैया यादव से कहा कि पुलिस वालों ने ही यह गंदगी की है. हम उनके खिलाफ हैं. हर संभव मदद की जाएगी. साथ ही आपको आर्थिक मदद भी करेंगे और पूरी समाजवादी पार्टी आपके साथ है.

अखिलेश यादव ने अब तक की जांच प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े किए और कहा कि अब तक जो पुलिस प्रशासन ने जांच की है हमें उस पर भरोसा नहीं है. पुलिस सिर्फ लीपापोती में जुटी है. वहीं, अब इस पूरे मामले पर सियासी रंग चढ़ने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हत्या का मामला है, और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जानी चाहिए.

पढ़ेंः अखिलेश यादव का फिर जागा आज़म प्रेम, बोले सपा खान साहब के साथ

कन्हैया यादव ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे खिलाफ कोई भी गंभीर मुकदमा नहीं दर्ज है, और न ही गैंगस्टर का मामला है. फिर पुलिस हमारे पास क्यों आई है, पुलिस हमारे खिलाफ जानबूझकर साजिश कर रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्होंने अनशन खत्म कर दिया. लेकिन उनकी बेटी अभी भी खाना नहीं खा रही है. यदि जल्द पुलिस दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी नहीं करती है तो उनकी दूसरी बेटी भी आत्महत्या कर लेगी. वहीं, अखिलेश यादव के बयान के साथ सहमति जताते हुए उन्होंने हाईकोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौलीः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को चंदौली पहुंचे. सपा मुखिया ने मृतक गुड़िया के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया. अखिलेश यादव ने कन्हैया यादव से कहा कि पुलिस वालों ने ही यह गंदगी की है. हम उनके खिलाफ हैं. हर संभव मदद की जाएगी. साथ ही आपको आर्थिक मदद भी करेंगे और पूरी समाजवादी पार्टी आपके साथ है.

अखिलेश यादव ने अब तक की जांच प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े किए और कहा कि अब तक जो पुलिस प्रशासन ने जांच की है हमें उस पर भरोसा नहीं है. पुलिस सिर्फ लीपापोती में जुटी है. वहीं, अब इस पूरे मामले पर सियासी रंग चढ़ने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हत्या का मामला है, और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जानी चाहिए.

पढ़ेंः अखिलेश यादव का फिर जागा आज़म प्रेम, बोले सपा खान साहब के साथ

कन्हैया यादव ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे खिलाफ कोई भी गंभीर मुकदमा नहीं दर्ज है, और न ही गैंगस्टर का मामला है. फिर पुलिस हमारे पास क्यों आई है, पुलिस हमारे खिलाफ जानबूझकर साजिश कर रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्होंने अनशन खत्म कर दिया. लेकिन उनकी बेटी अभी भी खाना नहीं खा रही है. यदि जल्द पुलिस दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी नहीं करती है तो उनकी दूसरी बेटी भी आत्महत्या कर लेगी. वहीं, अखिलेश यादव के बयान के साथ सहमति जताते हुए उन्होंने हाईकोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.