चन्दौली: किसान जनजागरण के अभियान की लॉन्चिंग करने के लिए कांग्रेस नेता अजय राय चंदौली पहुंचे. वहां पहुचंकर उन्होंने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर बीजेपी की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी अति आत्मविश्वास में है. प्रधानमंत्री, गृहमंत्री गली-गली में पर्चे बांट रहे हैं, लेकिन चुनाव में दिल्ली के विकास का इनाम कांग्रेस को मिलेगा. कांग्रेस की पिछली सरकार के कामों का परिणाम दिखेगा.
गृहमंत्री गली-गली में पर्चा बांट रहे हैं
गृहमंत्री गली-गली में पर्चा बांट रहे हैं और प्रधानमंत्री ने गली-गली में सभाएं की, जो उनकी हताशा को दर्शाता है. बीजेपी अतिआत्मविश्वास में हैं. झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ भी जितने का दावा कर रही थी, लेकिन परिणाम सबके सामने है.