ETV Bharat / state

रेल मंत्रालय के ट्वीट के बाद सक्रिय हुई मेरी सहेली टीम, डीडीयू जंक्शन से नाबालिग बरामद

रेल मंत्रालय के ट्वीट के बाद सक्रिय हुई मेरी सहेली टीम ने नाबालिग लड़की को डीडीयू रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया. 19 मार्च को एक पीड़ित पिता ने रेल मंत्रालय को ट्वीट किया था कि उसकी 15 साल की बेटी को एक महिला ट्रेन में फुसलाकर ले जा रही है. जिसके बाद मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए रेल मंत्रालय ने ट्वीट किया था.

author img

By

Published : Mar 20, 2021, 11:37 AM IST

डीडीयू जंक्शन से नाबालिग बरामद
डीडीयू जंक्शन से नाबालिग बरामद

चंदौली : एक पीड़ित पिता ने रेल मंत्रायल के ट्विटर पर मदद मांगी थी. जिसके बाद रेल मंत्रालय तत्काल सक्रिय हुआ. रेल मंत्रालय के आदेश के बाद डीडीयू जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल की मेरी सहेली टीम सक्रिय हो गई. टीम ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को महिला के चंगुल से छुड़ा लिया. वहीं लड़की ने आरपीएफ की मेरी सहेली टीम को शुक्रिया कहा.

यह है पूरा मामला

दरअसल, 19 मार्च को रेल मंत्रालय के ट्विटर पर एक पीड़ित पिता ने ट्वीट कर बताया कि गाड़ी संख्या 02549 अप (कामख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस) में उसकी 15 साल की बेटी को फुसलाकर एक महिला लेकर जा रही है. पीड़ित शख्स के ट्वीट के बाद रेल मंत्रालय तत्काल सक्रिय हो गया. रेल मंत्रालय के ट्वीट के बाद सक्रिय जीआरपी, आरपीएफ, एसआईबी समेत मेरी सहेली टीम ने ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पर पहुंचते ही गाड़ी की पड़ताल शुरू कर दी.

डीडीयू जंक्शन पर रिकवर हुई लड़की

संयुक्त टीम ने ट्रेन में काफी चेकिंग किया. काफी मेहनत के बाद कोच संख्या S-5 में लड़की यात्रा करते हुए मिली. उसने पूछताछ में बताया कि वो गुवाहाटी की रहने वाली है. पहचान कन्फर्म होने के बाद रेलवे सुरक्षा बल की मेरी सहेली टीम ने लड़की को ट्रेन से उतार लिया. साथ ही उसके पिता को सूचित किया गया उसकी बेटी को सही सलामत खोज लिया गया है. रेल मंत्रालय के आदेश के बाद सक्रिय हुई आरपीएफ और जीआरपी को पिता और बेटी ने धन्यवाद दिया.

चंदौली : एक पीड़ित पिता ने रेल मंत्रायल के ट्विटर पर मदद मांगी थी. जिसके बाद रेल मंत्रालय तत्काल सक्रिय हुआ. रेल मंत्रालय के आदेश के बाद डीडीयू जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल की मेरी सहेली टीम सक्रिय हो गई. टीम ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को महिला के चंगुल से छुड़ा लिया. वहीं लड़की ने आरपीएफ की मेरी सहेली टीम को शुक्रिया कहा.

यह है पूरा मामला

दरअसल, 19 मार्च को रेल मंत्रालय के ट्विटर पर एक पीड़ित पिता ने ट्वीट कर बताया कि गाड़ी संख्या 02549 अप (कामख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस) में उसकी 15 साल की बेटी को फुसलाकर एक महिला लेकर जा रही है. पीड़ित शख्स के ट्वीट के बाद रेल मंत्रालय तत्काल सक्रिय हो गया. रेल मंत्रालय के ट्वीट के बाद सक्रिय जीआरपी, आरपीएफ, एसआईबी समेत मेरी सहेली टीम ने ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पर पहुंचते ही गाड़ी की पड़ताल शुरू कर दी.

डीडीयू जंक्शन पर रिकवर हुई लड़की

संयुक्त टीम ने ट्रेन में काफी चेकिंग किया. काफी मेहनत के बाद कोच संख्या S-5 में लड़की यात्रा करते हुए मिली. उसने पूछताछ में बताया कि वो गुवाहाटी की रहने वाली है. पहचान कन्फर्म होने के बाद रेलवे सुरक्षा बल की मेरी सहेली टीम ने लड़की को ट्रेन से उतार लिया. साथ ही उसके पिता को सूचित किया गया उसकी बेटी को सही सलामत खोज लिया गया है. रेल मंत्रालय के आदेश के बाद सक्रिय हुई आरपीएफ और जीआरपी को पिता और बेटी ने धन्यवाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.