चंदौलीः बिहार प्रांत से जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले ओवरलोड वाहनों प्रशासन की सख्ती जारी है. 15 दिवसीय संयुक्त अभियान के तहत परिवहन, खनन और पुलिस विभाग की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है. अब तक 232 ओवरलोड वाहनों पर चालान और सीज करने की कार्रवाई की जा चुकी है. इससे ओवरलोड वाहन चालकों और स्वामियों में खलबली मची हुई है.
15 दिवसीय अभियान में हुई कार्रवाई
एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव परिवहन ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश है. इस क्रम में डीएम संजीव सिंह ने बिहार की ओर से जिले में आने वाले ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 15 दिवसीय अभियान चलाने का आदेश दिया है. इसके तहत 9 मार्च से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसमें परिवहन, खनन और पुलिस विभाग की राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है.
232 ओवरलोड वाहनों का किया चालान करीब 82 लाख का कटा चालानइस अभियान में अब तक कुल 120 ओवरलोड वाहनों पर चालान और 112 गाड़ियों को सीज करने की कार्रवाई की गई है. इन वाहनों पर 82.47 लाख रुपये परिवहन विभाग का समन शुल्क लगाया गया है. बताया कि अभियान में एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम के अलावा एआरटीओ द्वितीय विनय कुमार, यात्री कर अधिकारी राजेश्वर कुशवाहा, खनन अधिकारी अरविंद कुमार यादव व सचल पुलिस फोर्स लगी हुई है. ओवरलोड के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. किसी भी हालत में जिले में ओवरलोड वाहनों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा.
5 बोगा ड्राइवर भेजे गए जेल
वहीं दूसरी ओर सदर कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान रविवार की मध्य रात ओवरलोड बालू लदे बोगा ट्रैक्टर-ट्राली को सीज करते हुए पांच चालकों को जेल भेजने की कार्यवाही की. इससे ओवरलोड वाहनों का संचालन करने वालों में हड़कंप की स्थिति रही.