चंदौली: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जीआरपी, डीडीयू और आरपीएफ को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान चमनलाल नाम के युवक के पास से 1 करोड़ 18 लाख रुपये की नगदी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी चमनलाल हवाला के जरिये यह पैसा वाराणसी से दुर्गापुर ले जा रहा था.
युवक से पूछताछ जारी
गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. वहीं जीआरपी और आरपीएफ ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इस दौरान पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर दो पर एक युवक को बड़े बैग के साथ संदिग्ध हालत में देखा. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर बैग की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए. पुलिस को बैग में नोटों के बंडल दिखें, जिसकी गणना करने पर पता चला की पूरी रकम 1 करोड़ 18 लाख रुपये की है.
पूछताछ में आरोपी चमनलाल ने बताया कि यह पैसा वाराणसी के रोहित जालान नाम के एक युवक का है. वह पैसा लेकर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जा रहा था. पुलिस के अनुमान से पैसा हवाला का लग रहा है. फिलहाल, पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- चंदौली: स्कार्पियो नहर में पलटी, तीन की मौत