ETV Bharat / state

चंदौली: छठ से पहले यात्रियों को 8 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का तोहफा

author img

By

Published : Nov 13, 2020, 12:27 PM IST

त्योहारों में यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशन ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. इनमें से पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में 8 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएंगी.

etv bharat
यात्रियों को 8 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का तोहफा.

चंदौली: कोरोना काल में ट्रेनों का सीमित संचालन किया जा रहा है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आगामी छठ पूजा के मद्देनजर रेलवे की तरफ से कई पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. इनमें से पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में 8 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएंगी. सभी स्पेशल ट्रेन पूर्णतया रिजर्व होंगी.

यह ट्रेनें की जाएंगी संचालित

1. गुवाहाटी-मंडुआडीह पूजा स्पेशल

05680 गुवाहाटी मंडुआडीह पूजा स्पेशल 14 नवंबर को छह बजे गुवाहाटी से मंडुआडीह के लिए खुलेगी. इस ट्रेन का परिचालन वाया न्यू जलपाईगु़ड़ी, हसनपुर रोड, छपरा के रास्ते किया जाएगा.

2. सिलचर-कानपुर सेंट्रल पूजा स्पेशल

05685 पूजा स्पेशल 14 नवम्बर को रात 10 बजे सिलचर से कानपुर सेंट्रल के लिए खुलेगी. इस ट्रेन का परिचालन वाया गुवाहाटी, न्यू जलपाईगु़ड़ी, बरौनी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते किया जाएगा.

3. डिब्रूगढ़- प्रयागराज पूजा स्पेशल

05686 डिब्रूगढ़-प्रयागराज पूजा स्पेशल 14 नवंबर को 12 बजे डिबूगढ़ से प्रयागराज के लिए खुलेगी. इस ट्रेन का परिचालन वाया गुवाहाटी, न्यू जलपाईगु़ड़ी, बरौनी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते किया जाएगा.

4. न्यू तिनसुकिया-नागपुर पूजा स्पेशल

05687 पूजा स्पेशल 14 नवंबर को 06.00 बजे न्यू तिनसुकिया़ से नागपुर के लिए खुलेगी. इस ट्रेन का परिचालन वाया गुवाहाटी, न्यू जलपाईगु़ड़ी, हसनपुर रोड, मुजफ्फरपुर, दानापुर के रास्ते किया जाएगा.

5. इस्लामपुर-नई दिल्ली- इस्लामपुर पूजा स्पेशल

04452 नई दिल्ली-इस्लामपुर पूजा स्पेशल 13, 15 एवं 16 नवंबर को रात आठ बजे नई दिल्ली से खुलेगी. जबकि गाड़ी सख्या 04451 इस्लामपुर-नई दिल्ली पूजा स्पेशल इस्लामपुर से 14, 16 एवं 17 नवंबर को 15.30 बजे नई दिल्ली के लिए खुलेगी. इस ट्रेन का परिचालन वाया प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, दानापुर के रास्ते किया जाएगा.

6. आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद बिहार टर्मिनल पूजा स्पेशल

04454 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी पूजा स्पेशल 15 नवंबर को रात 11 बजकर 45 मिनट से आनंद विहार टर्मिनल से खुलेगी. गाड़ी सख्या 04453 सीतामढ़ी-आनंदविहार टर्मिनल पूजा स्पेशल सीतामढ़ी से 16 नवंबर को रात 11 बजकर 35 मिनट से आनंदविहार टर्मिनल के लिए खुलेगी. इस ट्रेन का परिचालन वाया मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर के रास्ते किया जाएग.

7. आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल

04456 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर पूजा स्पेशल 13 और 17 नवंबर को रात 11 बजकर 55 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल से खुलेगी. गाड़ी सख्या 04455 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल भागलपुर से 15 और 19 नवंबर को 00.20 बजे भागलपुर से खुलेगी. इस ट्रेन का परिचालन वाया प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, पटना, किउल के रास्ते किया जाएगा.

8. नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली पूजा स्पेशल

04458 नई दिल्ली-पटना पूजा स्पेशल 13 नवंबर को 21 बजे नई दिल्ली से खुलेगी. जबकि गाड़ी सख्या 04457 पटना-नई दिल्ली पूजा स्पेशल पटना से 14 नवंबर को 23 बजे पटना से नई दिल्ली के लिए खुलेगी. इस ट्रेन का परिचालन वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, बरेली के रास्ते किया जाएगा.

चंदौली: कोरोना काल में ट्रेनों का सीमित संचालन किया जा रहा है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आगामी छठ पूजा के मद्देनजर रेलवे की तरफ से कई पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. इनमें से पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में 8 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएंगी. सभी स्पेशल ट्रेन पूर्णतया रिजर्व होंगी.

यह ट्रेनें की जाएंगी संचालित

1. गुवाहाटी-मंडुआडीह पूजा स्पेशल

05680 गुवाहाटी मंडुआडीह पूजा स्पेशल 14 नवंबर को छह बजे गुवाहाटी से मंडुआडीह के लिए खुलेगी. इस ट्रेन का परिचालन वाया न्यू जलपाईगु़ड़ी, हसनपुर रोड, छपरा के रास्ते किया जाएगा.

2. सिलचर-कानपुर सेंट्रल पूजा स्पेशल

05685 पूजा स्पेशल 14 नवम्बर को रात 10 बजे सिलचर से कानपुर सेंट्रल के लिए खुलेगी. इस ट्रेन का परिचालन वाया गुवाहाटी, न्यू जलपाईगु़ड़ी, बरौनी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते किया जाएगा.

3. डिब्रूगढ़- प्रयागराज पूजा स्पेशल

05686 डिब्रूगढ़-प्रयागराज पूजा स्पेशल 14 नवंबर को 12 बजे डिबूगढ़ से प्रयागराज के लिए खुलेगी. इस ट्रेन का परिचालन वाया गुवाहाटी, न्यू जलपाईगु़ड़ी, बरौनी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते किया जाएगा.

4. न्यू तिनसुकिया-नागपुर पूजा स्पेशल

05687 पूजा स्पेशल 14 नवंबर को 06.00 बजे न्यू तिनसुकिया़ से नागपुर के लिए खुलेगी. इस ट्रेन का परिचालन वाया गुवाहाटी, न्यू जलपाईगु़ड़ी, हसनपुर रोड, मुजफ्फरपुर, दानापुर के रास्ते किया जाएगा.

5. इस्लामपुर-नई दिल्ली- इस्लामपुर पूजा स्पेशल

04452 नई दिल्ली-इस्लामपुर पूजा स्पेशल 13, 15 एवं 16 नवंबर को रात आठ बजे नई दिल्ली से खुलेगी. जबकि गाड़ी सख्या 04451 इस्लामपुर-नई दिल्ली पूजा स्पेशल इस्लामपुर से 14, 16 एवं 17 नवंबर को 15.30 बजे नई दिल्ली के लिए खुलेगी. इस ट्रेन का परिचालन वाया प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, दानापुर के रास्ते किया जाएगा.

6. आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद बिहार टर्मिनल पूजा स्पेशल

04454 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी पूजा स्पेशल 15 नवंबर को रात 11 बजकर 45 मिनट से आनंद विहार टर्मिनल से खुलेगी. गाड़ी सख्या 04453 सीतामढ़ी-आनंदविहार टर्मिनल पूजा स्पेशल सीतामढ़ी से 16 नवंबर को रात 11 बजकर 35 मिनट से आनंदविहार टर्मिनल के लिए खुलेगी. इस ट्रेन का परिचालन वाया मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर के रास्ते किया जाएग.

7. आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल

04456 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर पूजा स्पेशल 13 और 17 नवंबर को रात 11 बजकर 55 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल से खुलेगी. गाड़ी सख्या 04455 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल भागलपुर से 15 और 19 नवंबर को 00.20 बजे भागलपुर से खुलेगी. इस ट्रेन का परिचालन वाया प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, पटना, किउल के रास्ते किया जाएगा.

8. नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली पूजा स्पेशल

04458 नई दिल्ली-पटना पूजा स्पेशल 13 नवंबर को 21 बजे नई दिल्ली से खुलेगी. जबकि गाड़ी सख्या 04457 पटना-नई दिल्ली पूजा स्पेशल पटना से 14 नवंबर को 23 बजे पटना से नई दिल्ली के लिए खुलेगी. इस ट्रेन का परिचालन वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, बरेली के रास्ते किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.