चंदौली: जिले के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था किस कदर बेपटरी हो चुकी है. इसका खुलासा बीएसए के औचक निरीक्षण में खुल गया. बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को कंपोजिट विद्यालय बर्थरा खुर्द का निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक व तीन शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित मिले. इस पर सभी का वेतन व मानदेय रोकने की कार्रवाई की गई.
दरअसल बीएसए विद्यालय पहुंचे तो सहायक अध्यापक पूनम हस्ताक्षर बनाकर गायब मिली. उनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने की कार्रवाई की गई. इसके अलावा शिक्षामित्र रतन कुमार 16 से 23 जून तक अनुपस्थित मिलीं. उनका इस अवधि का मानदेय अवरुद्ध कर दिया गया. शिक्षामित्र रीता सिंह के गायब रहने पर अग्रिम आदेश तक मानदेय रोक दिया. यही स्थिति लीलावती की भी रही. उनका भी मानदेय अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया. इसी प्रकार अनुदेशक स्नेहलता, अंकिता सिंह, पूजा त्रिपाठी गायब मिलीं. इस पर अनुदेशकों का मानदेय काटने व अवरुद्ध करने की कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें:अभ्यर्थी को अपनी उत्तर पुस्तिका का निरीक्षण करने का कानूनी अधिकारः हाईकोर्ट
बीएसए सत्येंद्र सिंह ने बताया कि जांच के दौरान लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की गई. शिक्षक ईमानदारी के साथ दायित्व निभाएं, वरना उनके खिलाफ कार्रवाई तय है. आने वाले दिनों में भी औचक निरीक्षण के बाद कार्रवाई जारी रहेगी. लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप