ETV Bharat / state

जल्द तैयार होगा 50 बेड का कोविड हॉस्पिटल - मुगलसराय में कोरोना का टेस्ट

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में कोविड मरीजों को जल्द बड़ी राहत मिलने वाली है. राजकीय महिला चिकित्सालय में कोविड जांच बंद होने से लोग परेशान थे.

चंदौली
चंदौली
author img

By

Published : May 2, 2021, 9:04 PM IST

चन्दौलीः जिले में पीडीडीयू नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में कोविड टेस्ट तथा कोविड वैक्सिनेशन बंद होने के मामले में सीएमओ ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत में बताया कि जगह कम पड़ने के कारण अब भोगवारे अस्पताल में सारा काम हो रहा है. सीएमओ ने ये भी बताया की भोगवारे में 50 बेड का कोविड अस्पताल एक सप्ताह के अंदर खोला जाएगा.

राजकीय महिला चिकित्सालय में हो रहा था इलाज
कोरोना संक्रमण के इस संकट की घड़ी में पीडीडीयू नगर के आम लोग राजकीय महिला चिकित्सालय पर निर्भर हैं. कुछ दिनों पहले तक अस्पताल में कोविड की जांच होने के साथ वैक्सिनेशन भी किया जा रहा था. इसके अलावा महिलाओं का प्रसव भी जारी था. अब इसी अस्पताल में कर्मियों द्वारा तीन अलग पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं. इसके तहत कुछ खास सेवा के अलावा अस्पताल में अब अन्य कोई सेवा नहीं दी जाएगी.

लोग परेशान
राजकीय महिला चिकित्सालय में अस्पताल प्रशासन द्वारा चस्पा किए पोस्टर के अनुसार अब सिर्फ बुधवार और शनिवार को बच्चों का टीकाकरण होगा. इसके साथ ही, ये भी बताया गया कि कुत्ते के काटने पर लगने वाला इंजेक्शन (ARV) तथा कोविड टेस्ट अब से नगर के भोगवारे स्थित अस्पताल में किया जाएगा. अस्पताल प्रशासन के इस निर्णय से नगरवासी परेशान हैं. लोगों का कहना था कि राजकीय महिला चिकित्सालय नजदीक था. इस कारण लोगों को ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ती थी.

इसे भी पढ़ेंः 1500 में मिल रहा कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, वीडियो वायरल

जगह की थी कमी
इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीपी द्विवेदी ने बताया कि राजकीय महिला अस्पताल में जगह की कमी थी. इस कारण कोविड टेस्ट के दौरान कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा था. इसलिए कोविड टेस्ट तथा वैक्सीनेशन का काम अब से भोगवारे अस्पताल में होगा. इस दौरान सीएमओ ने बताया कि भोगवारे अस्पताल को एक सप्ताह के अंदर अब 50 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जाएगा, जो मुगलसराय के लिए मेरी तरफ से गिफ्ट होगा.

चन्दौलीः जिले में पीडीडीयू नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में कोविड टेस्ट तथा कोविड वैक्सिनेशन बंद होने के मामले में सीएमओ ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत में बताया कि जगह कम पड़ने के कारण अब भोगवारे अस्पताल में सारा काम हो रहा है. सीएमओ ने ये भी बताया की भोगवारे में 50 बेड का कोविड अस्पताल एक सप्ताह के अंदर खोला जाएगा.

राजकीय महिला चिकित्सालय में हो रहा था इलाज
कोरोना संक्रमण के इस संकट की घड़ी में पीडीडीयू नगर के आम लोग राजकीय महिला चिकित्सालय पर निर्भर हैं. कुछ दिनों पहले तक अस्पताल में कोविड की जांच होने के साथ वैक्सिनेशन भी किया जा रहा था. इसके अलावा महिलाओं का प्रसव भी जारी था. अब इसी अस्पताल में कर्मियों द्वारा तीन अलग पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं. इसके तहत कुछ खास सेवा के अलावा अस्पताल में अब अन्य कोई सेवा नहीं दी जाएगी.

लोग परेशान
राजकीय महिला चिकित्सालय में अस्पताल प्रशासन द्वारा चस्पा किए पोस्टर के अनुसार अब सिर्फ बुधवार और शनिवार को बच्चों का टीकाकरण होगा. इसके साथ ही, ये भी बताया गया कि कुत्ते के काटने पर लगने वाला इंजेक्शन (ARV) तथा कोविड टेस्ट अब से नगर के भोगवारे स्थित अस्पताल में किया जाएगा. अस्पताल प्रशासन के इस निर्णय से नगरवासी परेशान हैं. लोगों का कहना था कि राजकीय महिला चिकित्सालय नजदीक था. इस कारण लोगों को ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ती थी.

इसे भी पढ़ेंः 1500 में मिल रहा कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, वीडियो वायरल

जगह की थी कमी
इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीपी द्विवेदी ने बताया कि राजकीय महिला अस्पताल में जगह की कमी थी. इस कारण कोविड टेस्ट के दौरान कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा था. इसलिए कोविड टेस्ट तथा वैक्सीनेशन का काम अब से भोगवारे अस्पताल में होगा. इस दौरान सीएमओ ने बताया कि भोगवारे अस्पताल को एक सप्ताह के अंदर अब 50 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जाएगा, जो मुगलसराय के लिए मेरी तरफ से गिफ्ट होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.